Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस महिला की फ्रिज से कोई भी कुछ भी खा सकता है वो भी मुफ्त में, जानिए कैसे

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 27 Aug 2017 02:59 PM (IST)

    इसने भूखे-प्‍यासे को खाना खिलाने के तरीके को बदल दिया है। यह वाकई में बेहद अनोखा और दिलचस्‍प है। जानिए क्‍या खास है आखिर इस फ्रिज में।

    इस महिला की फ्रिज से कोई भी कुछ भी खा सकता है वो भी मुफ्त में, जानिए कैसे

    नई दिल्‍ली। इन दिनों एक 'फ्रिज' काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, अब आपको लग रहा होगा कि फ्रिज तो लगभग हर घर में होता है फिर भला इस फ्रिज में क्‍या खास होगा। तो आपको बता दें कि यह कोई आम फ्रिज नहीं है, यह ऐसी फ्रिज है जिससे कोई भी कुछ भी निकालकर खा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, दरअसल यहां बात कर रहे चेन्‍नई स्थित इलियट बीच के नजदीक रखी गई एक कम्‍युनिटी फ्रिज की, जिसने भूखे-प्‍यासे को खाना खिलाने के तरीके को बदल दिया है। इस फ्रिज से कोई भी कुछ भी निकालकर खा सकता है, वो भी मुफ्त में। मगर आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर खाना कौन रखता होगा इसमें तो इसका जवाब कम्‍युनिटी ही है। यानि लोग ही फ्रिज में खाना रख जाते हैं, चाहे वो घर का बना हो या किसी रेस्‍टोरेंट से लाया गया हो। कोई भी इंसान जो भूखा है वो फ्रिज खोल सकता है और कुछ भी खा सकता है जो वो चाहे। कोई सवाल नहीं पूछा जाता। किसी पहचान पत्र की जरूरत नहीं।

    एनडीटीवी के अनुसार, कम्‍युनिटी फ्रिज का यह आइडिया एक आर्थोडोंटिस डॉ. इसा फातिमा जैस्मीन का है। उन्‍होंने कहा कि भारत में बड़ी मात्रा में खाना बर्बाद होता है। जैस्‍मीन के अनुसार, वास्‍तव में हम अपनी आबादी से दोगुना लोगों को खिला सकते हैं। मगर 50 फीसदी खाना बर्बाद होता है। हम लोगों से वो खाना लाने को कह रहे हैं जिसे वो डस्‍टबिन में फेंक देते हैं। गौरतलब है कि लोग सिर्फ खाना ही नहीं किताबें, कपड़ें, खिलौने और जूते इत्‍यादि भी दान कर सकते हैं। फ्रिज से लगा एक शेल्‍फ भी है जिसमें इन सामानों को रखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: महिलाओं के इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स और मेकअप का बेहद शौकीन है राम रहीम