Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद ने मेरा ही नहीं पूरे देश का विश्वास तोड़ा: अन्‍ना

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 13 Mar 2015 08:14 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी में चल रह झग़़डे और लगातार स्टिंग से गांधीवादी समाजसेवी अन्‍ना हजारे बेहद दुखी हैं। आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में चल रह झग़़डे और लगातार स्टिंग से गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे बेहद दुखी हैं। आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुरवार को उजागर हुए स्टिंग से ज्यादा दुखी अन्ना हजारे ने कहा है कि अरविंद ने मेरा ही नहीं पूरे देश का विश्वास तोड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आप नेता शाहिद आजाद ने केजरीवाल का गुरवार को एक नया ऑडियो क्लिप जारी किया। इस क्लिप में अरविंद केजरीवाल मुसलमान सीटों पर उम्मीदवारों के बारे में बात कर रहे हैं। साथ ही ये दावा भी कर रहे हैं कि मोदी का रथ कोई रोक सकता है तो वो आम आदमी पार्टी ही है। इससे पहले भी आप नेताओं ने पार्टी से जुड़े स्टिंग उजागर किए हैं।

    आप ने माना कांग्रेस संग सरकार बनाना चाहते थे केजरीवाल

    आम आदमी पार्टी अब आम विवाद पार्टी में बदलती दिख रही है। जो पार्टी आम लोगों को स्टिंग ऑपरेशन के हथियार के जरिए बुराइयों से ल़़डने की सीख दे रही थी, अब वैसा ही कथित स्टिंग इस पार्टी का सिरदर्द बन बैठा है। हर स्टिंग और हर विवाद के बाद पार्टी की साख मटियामेट हो रही है।

    पढ़ें: केजरीवाल पर एक ओर स्टिंग

    केजरीवाल का स्टिंग करने वाले पूर्व विधायक को मिली धमकी