Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्ना बोले, सबसे बड़ी है जनता की संसद

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2015 07:18 PM (IST)

    भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ पदयात्रा की घोषणा कर चुके अन्ना हजारे ने कहा है कि यदि सरकार इसे राज्य सभा से भी पारित कराने में सफल रहती है, तो फिर जनता को ताकत दिखानी होगी। उन्हें यह साबित करना होगा कि देश में जनता की संसद सर्वोच्च है।

    मुंबई। भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ पदयात्रा की घोषणा कर चुके अन्ना हजारे ने कहा है कि यदि सरकार इसे राज्य सभा से भी पारित कराने में सफल रहती है, तो फिर जनता को ताकत दिखानी होगी। उन्हें यह साबित करना होगा कि देश में जनता की संसद सर्वोच्च है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार होने का संकेत देने के एक दिन बाद गुरुवार को हजारे ने कहा कि इस मुद्दे पर हमें एक और स्वाधीनता संघर्ष छेड़ना होगा। रालेगण सिद्धि में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों से एकजुट होकर इस किसान विरोधी विधेयक का राज्य सभा में विरोध करने का अनुरोध किया।

    महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए अन्ना ने कहा कि प्रकृति और मानवता का शोषण कर किसी तरह का विकास कार्य नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीजी के राज्य में पैदा हुए, फिर भी उनकी बातों को नहीं समझ पा रहे हैं।

    पढ़ेंः फेसबुक पर अन्ना को जान से मारने की धमकी

    पढ़ेंः किसानों को धोखा देने के पाप में भागीदार नहीं बनेगी शिवसेना

    comedy show banner
    comedy show banner