Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल पर एक और स्टिंग

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2015 11:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के भीतर स्टिंग धमाके का दौर जारी है। बृहस्पतिवार को एक औ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के भीतर स्टिंग धमाके का दौर जारी है। बृहस्पतिवार को एक और स्टिंग ऑडियो टेप सामने आया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुसलमान समुदाय के लोगों को ज्यादा टिकट देने की इसलिए जरूरत नहीं है, क्योंकि वे मोदी के डर से आप को ही वोट करेंगे। यह बातचीत केजरीवाल, आप अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष इरफान उल्ला खान व महासचिव शाहिद आजाद के बीच 25 नवंबर की है। पार्टी के अल्पसंख्यक नेता विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग को लेकर केजरीवाल से मिलने गए थे। यह ऑडियो टेप शाहिद आजाद ने जारी किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कहना था कि प्रत्येक वर्ग को जनसंख्या के हिसाब से प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, लेकिन मुसलमानों का उनकी संख्या के हिसाब से न तो लोकसभा में और न ही विधानसभा में प्रतिनिधित्व है। केजरीवाल ने कहा था कि पार्टी उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद ने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में जनसंख्या के हिसाब से मुसलमानों को 15 सीटे मिलनी चाहिए, वह 18 उम्मीदवारों को उतारेंगे। विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक विंग ने दिल्ली में 10 मुस्लिम व एक ईसाई को टिकट देने की मांग की, तो केजरीवाल भड़क गए। स्टिंग में केजरीवाल कह रहे हैं कि मुस्लिमों को लग रहा है कि मोदी रथ आप ही रोक सकती है, इसलिए वे हमें वोट देंगे। सबको लग रहा है कि कांग्रेस कहीं चुनाव नहीं लड़ रही है।