अनंतनाग उपचुनाव स्थगित, अब 25 मई को होगा मतदान
अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव अब 25 मई को होगा। पहले यहां 12 अप्रैल को मतदान होना था।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नईदिल्ली। चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट का उपचुनाव 25 मई तक स्थगित कर दिया है। जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा कानून और व्यवस्था को अनुकूल नहीं बताए जाने के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया है। इस सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना था।
चुनाव आयोग की अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य प्रशासन समझता है कि शरारती तत्व चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए ¨हसक तरीके अपना सकते हैं। उसकी ओर से रविवार को श्रीनगर उपचुनाव के दौरान हुई ¨हसा का भी जिक्र किया गया है। अंनतनाग में चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति के लिए एक जून की तारीख तय की गई है। पुनर्मतदान की आशंका को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति के लिए इतना लंबा समय दिया गया है।
यह भी पढ़ें: आतंकियों ने मतदान केंद्र के लिए चिह्नित दो स्कूल जलाए
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पिछले वर्ष जून में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से अनंतनाग लोकसभा सीट रिक्त है। उधर चुनाव आयोग की घोषणा से पहले श्रीनगर संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव में व्यापक ¨हसा के बाद अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव के मुद्दे पर जम्मू कश्मीर में सत्तापक्ष और विपक्ष बंटा हुआ नजर आया। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने कहा कि चुनाव स्थगित होने से ¨हसा और भड़केगी। वहीं सत्तापक्ष ने कहा कि हमें वोट के लिए जान नहीं चाहिए, हालात सामान्य होने पर ही चुनाव होना चाहिए।
पीडीपी ने की थी उपचुनाव स्थगित करने की मांग
श्रीनगर संसदीय सीट के उपचुनाव के दौरान रविवार को हुई ¨हसा में आठ लोगों की मौत से वादी में बिगड़ी कानून व्यवस्था के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अनंतनाग लोकसभा सीट का उपचुनाव स्थगित करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनंतनाग सीट पर पीडीपी उम्मीदवार तसद्दुक ने कहा था कि कश्मीर में हालात किसी भी तरह से चुनाव लायक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: पीडीपी ने की चुनाव आयोग से अनंतनाग में उपचुनाव स्थगित करने की अपील
श्रीनगर सीट के मतदान के दौरान पैदा हुए हालात ने यही साबित किया है। इसलिए अनंतनाग उपचुनाव स्थगित किया जाए। सिनेमा जगत से सियासत में आए तसद्दुक जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के छोटे भाई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।