Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीपी ने की चुनाव आयोग से अनंतनाग में उपचुनाव स्थगित करने की अपील

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 12:07 PM (IST)

    श्रीनगर संसदीय सीट के लिए मतदान के दौरान सेंट्रल कश्‍मीर में व्‍यापक हिंसा हुई है।

    पीडीपी ने की चुनाव आयोग से अनंतनाग में उपचुनाव स्थगित करने की अपील

    नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीनगर संसदीय सीट के उपचुनाव में रविवार को हुई हिंसा से बिगड़े हालात में सोमवार को सत्‍ताधारी पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी ने बुधवार को होने वाले अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव को स्‍थगित करने की मांग की है। गौरतलब है कि श्रीनगर संसदीय सीट के लिए मतदान के दौरान सेंट्रल कश्‍मीर में व्‍यापक हिंसा हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ लोगों की मौत मौके पर ही हुई है जबकि एक अन्‍य घायल ने आज सुबह दम तोड़ा। 200 से ज्‍यादा लोग हिंसक झड़पों में जख्‍मी हुए हैं। अनंतनाग संसदीय सीट से सत्‍ताधारी दल के प्रत्‍याशी तसद्दुक मुफ्ती ने आज यहां मुख्‍यमंत्री निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कि जिस तरह गत रविवा को मासूम जानों का नुक्‍सान हुआ है, वैसा कुछ अनंतनाग में बुधवार को हो। हालात चुनाव लायक नहीं हैं। लोगों में डर व खौफ का माहौल बना हुआ है। इसलिए यह उपचुनाव स्‍थगित कर दिया जाना चाहिए।

    मुख्‍यमंत्री महबूबा के छोटे भाई मुफती तसद्दुक ने कहा कि हमने केंद्रीय चुनाव आयोग को पहले ही आगाह किया था कि कश्‍मीर में हालात चुनाव योग्‍य नहीं हैं। चुनावों की स्थिति में यहां कानून व्‍यवस्‍था के हालात बिगड़ सकते हैं, आतंकी हमलों में तेजी आ सकती है। लेकिन आयोग ने हमारे आग्रह पर ध्‍यान नहीं दिया।

    यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि मुफ्ती तसददुक ने गत माह अनंतनाग में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को पहले ही कहा था कि वह चुनाव प्रचार के लिए जान खतर में डालने के बजाय पहली अपनी सुरक्षा पर ध्‍यान दें।

    उपचुनाव: श्रीनगर में 8 की मौत, 150 जवान घायल; सिर्फ 7.14 फीसद वोटिंग

    BJP विधायक के विवादित बोल, राम मंदिर का विरोध किया तो सिर काट देंगे