Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक यात्रा पर मनमोहन कर रहे हैं विचार: खुर्शीद

    By Edited By:
    Updated: Fri, 07 Feb 2014 01:59 PM (IST)

    कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच चौथे युद्ध की बात करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करने का आमंत्रण देकर भले ही कूटनीतिक दांव खेला हो परंतु भारत इसे गंभीरता से ले रहा है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह एक संवेदनशील मु

    नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच चौथे युद्ध की बात करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करने का आमंत्रण देकर भले ही कूटनीतिक दांव खेला हो परंतु भारत इसे गंभीरता से ले रहा है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस पर विचार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि एक तस्कर की खातिर सीमा व्यापार रोककर बैठी पाकिस्तानी सरकार के मुखिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। सलमान खुर्शीद ने बताया कि प्रधानमंत्री फिलहाल पाक आमंत्रण पर विचार कर रहे हैं और कोई ठोक निष्कर्ष के साथ ही वे बातचीत को जाएंगे।

    भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा आज से पाक यात्रा पर जा रहे हैं। अब देखना ये है कि सीमा व्यापार रोक कर बैठे पाक के साथ क्या निष्कर्ष निकलता है।

    पढ़ें: वार्ता का एक और मौका देंगे: नवाज शरीफ

    पढ़ें: पाकिस्तान की जेल में भारतीय की संदिग्ध हालत में मौत

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर