Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा अध्यक्ष शाह बोले- पाकिस्तान सिरदर्द है, उसका वैसा ही इलाज होगा

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 11:21 AM (IST)

    राजधानी के एक होटल में हुए रात्रिभोज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष की मंशा प्रबुद्ध नागरिकों से मिलने की थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा अध्यक्ष शाह बोले- पाकिस्तान सिरदर्द है, उसका वैसा ही इलाज होगा

    भोपाल,नईदुनिया प्रतिनिधि। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल प्रवास के दूसरे दिन प्रबुद्ध नागरिकों के साथ रात्रिभोज किया। इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान सिरदर्द है और उसका वैसा ही इलाज होगा।

    इसी तरह उन्होंने चीन के साथ चल रहे तनाव को लेकर कहा कि उनका काम करने का तरीका अलग है। हम लोकत्रंत हैं। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर उन्होंने कहा कि अब गुणवत्ता और कीमत को लेकर प्रतिस्पर्धा करनी होगी। सरकार प्रोत्साहन देने का काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी के एक होटल में हुए रात्रिभोज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष की मंशा प्रबुद्ध नागरिकों से मिलने की थी। सूत्रों के मुताबिक इस अनौपचारिक मुलाकात का कोई एजेंडे नहीं था। इसमें शाह से जितने भी मुद्दे उठे, उन्होंने सबका बेबाकी से जवाब दिया।

    ज्ञान विज्ञान के लिए भाषा के दरवाजे खोलने और राज्य की भाषाओं को राजभाषा का दर्जा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हिन्दी को लेकर थोड़ी दिक्कत है। बाकी पूरे देश में लोग हिन्दी को समझ रहे हैं।

    भोज में पद्मश्री रमाकांत-उमाकांत गुंदेचा, राजीव वर्मा, देवीलाल पाटीदार, विजयदत्त श्रीधर, डॉ.स्कंद त्रिवेदी, डॉ.अनुराग तिवारी, उद्योगपति दिलीप सूर्यवंशी, सुनील बंसल, बीयू कुलपति प्रोफेसर प्रमोद वर्मा, आरजीपीवी कुलपति सुनील कुमार गुप्ता, फीस विनियामक आयोग के अध्यक्ष टीआर थापक, पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल, उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रभात झा, महासचिव अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, विजेश लूनावत, वीडी शर्मा, राहुल कोठारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: मोदी-शाह की भाजपा ने तीन साल में किया आमूल चूल परिवर्तन

    यह भी पढ़ें: राजद की रैली में राहुल के शामिल होने पर कशमकश