दिल्ली में चुनाव की घोषणा का सभी ने किया स्वागत
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का आज सभी पार्टियों ने एक सुर से स्वागत किया। भाजपा के संबित पात्रा इसका स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा होने से दिल्ली में उहापोह की स्थिति से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थाई सरकार की बेहद जरूरत है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का आज सभी पार्टियों ने एक सुर से स्वागत किया। भाजपा के संबित पात्रा इसका स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा होने से दिल्ली में उहापोह की स्थिति से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थाई सरकार की बेहद जरूरत है। इसके न होने पर यहां का विकास रुक गया है। उन्होने उम्मीद जताई कि भाजपा इस बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। वहीं पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली में भाजपा का ही सीएम बनेगा। भाजपा के ही अन्य नेता विजय गोयल ने कहा है कि दिल्ली के चुनावी रण में उतरने के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है।
केजरीवाल ने भाजपा को झूठे दावे करने वाली पार्टी बताया
आप नेता आशुतोष ने इस बाबत कहा कि दिल्ली के लोगों को इस दिन की काफी समय से प्रतिक्षा थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस चुनाव में आप न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी बल्कि अपने दम पर बहुमत भी पाएगी। आप के ही दूसरे वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने भी अपनी पार्टी की जीत का दावा ठोकते हुए कहा है कि इस चुनाव में एक बार फिर से आप अपना इतिहास दोहराने में सफल रहेगी।
दिल्ली में भाजपा और आप में पोस्टर वार शुरू
वहीं कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने कहा कि अब तक भाजपा के दबाव में इसकी घोषणा करने में देर हो रही थी। लेकिन देर से ही सही पार्टी इस फैसले और इस घोषणा का स्वागत करती है। कांग्रेस के ही अन्य नेता सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली के हर मोहल्ले में कांग्रेस का कार्यकर्ता मौजूद है, लिहाजा यहां हमारी जीत तय है। गौरतलब है कि आज चुनाव आयोग ने दिल्ली के चुनाव के लिए सात फरवरी की तारीख का एलान कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार सहिंता भी लग गई है। चुनाव की तारीख का एलान होने के साथ ही दिल्ली में सियासी पारा भी उफान पर आने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।