Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में झूठ बोलने की दो फैक्ट्री चल रही हैं : लवली

    By anand rajEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jan 2015 09:04 AM (IST)

    रामलीला मैदान में बीते शनिवार को आयोजित भाजपा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रयोग किया गया झूठ की फैक्ट्री वाला जुमला सूबे की सियासत में खूब उछल रहा है। भाजपा और आप के खिलाफ हमला बोलने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर

    नई दिल्ली (राज्य ब्यूरो)। रामलीला मैदान में बीते शनिवार को आयोजित भाजपा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रयोग किया गया झूठ की फैक्ट्री वाला जुमला सूबे की सियासत में खूब उछल रहा है। भाजपा और आप के खिलाफ हमला बोलने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने भी इसी जुमले का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि असल में दिल्ली में झूठ की एक नहीं दो-दो फैक्ट्रियां चल रही हैं। खुद भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी झूठे वादे कर रही है और आप तो इसमें आगे है ही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में लवली ने रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केजरीवाल पर किए गए सियासी हमलों को लेकर कहा कि सही बात तो यह है कि भाजपा व आप दोनों आपस में मिले हुए हैं। दोनों आरएसएस की विचारधारा से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में जानबूझकर केजरीवाल पर हमले किए गए ताकि कांग्रेस को चुनावी दौर से बाहर बता कर भाजपा विरोधी वोट केजरीवाल को दिलवा दिए जाएं, जिससे भाजपा का रास्ता साफ हो सके।

    लवली ने एक सवाल के जवाब में माना कि आप को समर्थन देकर पार्टी ने गलती की क्योंकि हमें उन्हें पहचानने में थोड़ी देर हुई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि कांग्रेस पूरी मजबूती से सत्ता में वापसी करने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में कांग्रेस द्वारा आप को दोबारा समर्थन दिए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह पूरी तरह दीक्षित का निजी विचार है। कांग्रेस पुरानी गलती नहीं दोहराने वाली। यदि ऐसा ही करना होता तो दोबारा चुनाव की नौबत ही नहीं आती, पहले ही आप के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार बना लेती।

    इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को वहीं पर मकान देने की योजना पर काम शुरू होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने कालकाजी में आठ हजार झुग्गी वालों के लिए फ्लैट बनाने की योजना की इजाजत दी थी और वहां पर काम चल रहा है। चोपड़ा ने प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली को झुग्गी मुक्त बनाने संबंधी दिए गए बयान को लेकर कहा कि मोदी अब बयान दे रहे हैं जबकि कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित योजना पर काम चल रहा है। इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता रहे हारून यूसुफ, पूर्व विधायक जयकिशन, चतर सिंह आदि नेता मौजूद थे।

    रामवीर शौकीन कांग्रेस में शामिल

    पिछले विधानसभा चुनाव में मुंडका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विजय दर्ज करने वाले रामवीर शौकीन रविवार को अपनी पार्षद पत्नी रीता शौकीन व समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। समझा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें अथवा उनकी पत्नी को मुंडका से विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।

    पढ़ेंः दिल्ली में युवाओं के हाथ में होगी सिंहासन की चाबी

    पढ़ेंः केजरीवाल ने भाजपा को झूठे दावे करने वाली पार्टी बताया

    comedy show banner
    comedy show banner