Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कैंट चुनावः नोट उड़ाने वाले कार्यकर्ता 'आप' से निलंबित

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jan 2015 04:34 PM (IST)

    दिल्ली छावनी परिषद के चुनाव में जीत से उत्‍साहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा हवा में नोट उड़ाने का मुद़दा गरमाने के बाद पार्टी ने उक्‍त कार्यकर्ता को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला प्रकाश में आने के बाद इस पर सियासत गरमाने लगी थी। भाजपा नेता

    दिल्ली। दिल्ली छावनी परिषद के चुनाव में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा हवा में नोट उड़ाने का मुद़दा गरमाने के बाद पार्टी ने उक्त कार्यकर्ता को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला प्रकाश में आने के बाद इस पर सियासत गरमाने लगी थी। भाजपा नेता संबित पात्रा ने इस पूरे मामले में कहा था कि आज की इस घटना से आम आदमी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए वह फुटेज मांगी थी जिसमें कार्यकर्ता नोट उड़ाते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद ही पार्टी ने उनके निलंबन की कार्रवाई की है। इससे पूर्व आप नेता आशुतोष और अतिशी मारलेना ने कहा था कि यह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली छावनी के चुनाव में भाजपा जहां सबसे अधिक सीटें पाने में सफल रही, वहीं आप ने भी यहां पर एक सीट के साथ खाता खोल दिया। छावनी की आठ सीटों में से पांच पर भाजपा, दो पर कांग्रेस जबकि एक पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है।

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल माने जा रहे छावनी परिषद के चुनाव में अब तक आए नतीजों के मुताबिक वार्ड नंबर एक से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तंवर ने जीत दर्ज की है। तंवर ने भाजपा के प्रत्याशी को 1900 वोटों से हरा दिया। जबकि वार्ड नंबर दो से भाजपा ने जीत दर्ज की है। यहां से भाजपा प्रत्याशी रचना कदयान ने लगभग 800 वोटों से जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर तीन से भी भाजपा को सफलता मिली है। यहां उम्मीदवार कविता जैन जीती हैं, जबकि वार्ड नंबर चार से भी भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर छह से भाजपा के नरेंद्र चौधरी विजयी रहे हैं।

    पढ़ें : केजरीवाल ने भाजपा को झूठे दावे करने वाली पार्टी बताया


    comedy show banner
    comedy show banner