Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी सुरक्षा में इन जगहों पर होगी मतगणना

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 10 Feb 2015 07:47 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ देर बाद शुरू हो जाएगी। मतदान के बाद 14 मतगणना स्थलों पर ईवीएम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई थीं। सुरक्षा के इंतजाम इस कदर कड़े हैं कि परिंदा भी नहीं पहुंच सकता है।

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ देर बाद शुरू हो जाएगी। मतदान के बाद 14 मतगणना स्थलों पर ईवीएम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई थीं। सुरक्षा के इंतजाम इस कदर कड़े हैं कि परिंदा भी नहीं पहुंच सकता है। 7 फरवरी को मतदान के बाद उसी रात सभी ईवीएम को संबंधित मतगणना केंद्र पर लाकर उन्हें स्ट्रांग रूम में रख दिया गया था। ईवीएम के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण कुमार का कहना है कि ईवीएम के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। सबसे पहले केंद्रीय सुरक्षा बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। दूसरे नंबर पर दिल्ली पुलिस की टीम है और तीसरे नंबर पर दिल्ली पुलिस की स्थानीय टीमें लगाई गई हैं। वहीं जिन इमारतों में ईवीएम रखी गई हैं, उन्हें शनिवार से ही सील कर दिया गया था।

    ईवीएम की सुरक्षा व मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 120 कंपनियां लगाई गई थीं। इसके अलावा मतगणना केंद्रों पर भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

    किसके सिर सजेगा दिल्ली का ताज, फैसला होगा आज

    इन जगहों पर होगी मतगणना

    उत्तर पूर्वी जिला : नंद नगरी, आइटीआइ पुरानी बिल्डिंग, रोहताश नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, करावल नगर।

    पूर्वी जिला : बैडमिंटन हॉल, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पीछे। त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर, शाहदरा।

    पश्चिम जिला : नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेक्टर-3, द्बारका-नांगलोई जाट, मंगोलपुरी, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी

    मध्य जिला : आइटीआइ पूसा, सदर बाजार, बल्लीमारान, करोल बाग, पटेल नगर, वीर सावरकर (बीटीसी) टेनिंग सेंटर, पूसा-पटेल गर, चांदनी चौक, मटिया महल, मोती नगर।

    नई दिल्ली जिला : एनपी गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोल मार्केट-जंगपुरा, ग्रेटर कैलाश, ओखला,मालवीय नगर, आरकेपुरम।

    उत्तरी जिला : राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय नंबर-1, लुडलो कैसल-बुराड़ी, आदर्श नगर, त्रिनगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, शहीद अमीर चंद सवरेदय कन्या विद्यालय नंबर-2, तिमारपुर, शालीमार बाग, शकूरबस्ती।

    दक्षिण जिला : जीजा बाई इंडस्ट्रीयल टेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर वूमेन, अगस्त क्रांति मार्ग, सिरी फोर्ट-महरौली, छतरपुर, देवली, अंबेडकर नगर, संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर।

    दक्षिण-पश्चिम जिला : दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी कैंपस, शाहबाद दौलतपुर, नरेला, बादली, रिठाला, बवाना, मुंडका, किराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, रोहिणी।

    पढ़ेंः दिल्लीः दो मतदान केंद्रों पर हो रहे हैं पुनर्मतदान

    पढ़ेंः पिछले चुनाव से 1 फीसद ज्यादा हुई वोटिंग, अब मतगणना पर नजर