शशिकला ने पदाधिकारी की बेटी का नाम रखा जयललिता
उन्होंने एक पार्टी पदाधिकारी की बेटी को उन्हीं की तरह चूमा और उसका नामकरण किया। नवजात बच्ची को जयललिता नाम दिया है।
चेन्नई, प्रेट्र। तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक की नई महासचिव वीके शशिकला ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की राह पर चलना शुरू दिया है। उन्होंने एक पार्टी पदाधिकारी की बेटी को उन्हीं की तरह चूमा और उसका नामकरण किया। नवजात बच्ची को जयललिता नाम दिया है।
जयललिता की करीबी शशिकला ने 2016 के आखिरी दिन अन्नाद्रमुक की कमान संभाली। जयललिता अक्सर ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बच्चों का नाम रखती थीं और उनके माथे को चूमकर आशीर्वाद देती थीं। पार्टी के बयान में बताया गया कि यहां जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद शशिकला ने श्रीपेरंबुदुर के एक पदाधिकारी की बेटी का नाम जयललिता रखा है। उन्होंने बच्ची के माथे को चूमकर आशीर्वाद भी दिया।
पढ़ें- अरूण जेटली ने कहा, राहुल गांधी सिर्फ संसद में गतिरोध के बारे में ही सोचते हैं
गौरतलब है कि जयललिता का लंबी बीमारी के बाद पांच दिसंबर को निधन हो गया था। वह करीब दो महीने तक अस्पताल में भर्ती रही थीं। इसके बाद शशिकला पार्टी की महासचिव चुनी गई थीं।
पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद कैसे होंंगे भारत-अमेरिका के संबंध
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।