Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरूण जेटली ने कहा, राहुल गांधी सिर्फ संसद में गतिरोध के बारे में ही सोचते हैं

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2017 10:31 PM (IST)

    जेटली ने अपनी ताजा फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रमुख विरोधी पार्टी के इसी रवैये के चलते संसद का शीतकालीन सत्र में कुछ काम नहीं हो पाया।

    फाइल फोटो

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अरुण जेटली ने नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रही कांग्रेस पर निशाना साधा है। जेटली ने राहुल गांधी का मुख्य उद्देश्य संसद की कार्यवाही में अड़ंगा डालने का है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ यही सोचते रहते हैं कि संसद सत्र की अगली कार्यवाही में किस तरह गतिरोध पैदा किया जाए। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगली पीढ़ी के बारे में सोचते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2016 तक के हर बचत खाते की होगी आईटी जांच

    जेटली ने अपनी ताजा फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रमुख विरोधी पार्टी के इसी रवैये के चलते संसद का शीतकालीन सत्र में कुछ काम नहीं हो पाया। जेटली ने लिखा है, 'यह दुखद है कि कांग्रेस जैसी एक राष्ट्रीय पार्टी ने बदलाव और सुधार के विरोध का फैसला किया। यह ब्लैक मनी के लिए मुफीद यथास्थिति का समर्थन था।' जेटली का कहना है कि राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस ने टेक्नोलॉजी, चेंज और सुधारों का विरोध करने का फैसला किया है, हालांकि इकोनॉमी की बर्बादी का उसका दावा गलत साबित हुआ है।

    पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद कैसे होंंगे भारत-अमेरिका के संबंध

    बीते 8 नवंबर को मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का चौंकाने वाला फैसला किया था। उसके बाद कांग्रेस और तृणमूल के नेतृत्व वाला विपक्ष महीने भर चले संसद के शीतकालीन सत्र को बाधित करता रहा, जो 16 दिसंबर को खत्म हो गया। जेटली ने अपनी पोस्ट में इस बात का भय भी जताया है कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सेशन को भी बाधित कर सकता है।