Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: त्रिलोकपुरी में क‌र्फ्यू, घरों में कैद लोग

    By anand rajEdited By:
    Updated: Mon, 27 Oct 2014 09:53 PM (IST)

    त्रिलोकपुरी में हुई सांप्रदायिक ¨हसा के पांचवें दिन भी पूरे इलाके में तनाव व्याप्त रहा। इलाके में फैल रहे अफवाह, रविवार देर रात हुई एक दुकान में आगजनी ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। त्रिलोकपुरी में हुई सांप्रदायिक ¨हसा के पांचवें दिन भी पूरे इलाके में तनाव व्याप्त रहा। इलाके में फैल रहे अफवाह, रविवार देर रात हुई एक दुकान में आगजनी और खुफिया विभाग से मिल रही सूचनाओं के बाद इलाके में सोमवार को क‌र्फ्यू लगा दिया गया। अब तक इस क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई थी। इससे लोगों को थोड़ी राहत थी लेकिन सोमवार को लोग घरों में कैद हो गए। इस मामले में 60 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। करीब 71 लोग घायल हो चुके हैं। पूरे इलाके में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली के दिन त्रिलोकपुरी में हुए मामूली विवाद ने दंगे का रूप ले लिया और इसने कई ब्लाकों को अपनी चपेट में ले लिया। रविवार को पुलिस की सख्ती के बाद हालात काबू में हुए, लेकिन शाम को स्थिति फिर बिगड़ गई। अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। यह अफवाह चारों ओर फैल गई कि इस दंगे में गोली लगने से घायल हुए एक किशोर की मौत हो गई है। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा। एक कबाड़ी की दुकान में आग लगा दी गई।

    देखें तस्वीरें: दिल्ली: त्रिलोकपुरी में दंगें

    पढ़ें : त्रिलोकपुरी में चौथे दिन लौटी शांति

    पढ़ें: दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव, लाठीचार्ज