पीएम मोदी के बाद आज केजरीवाल करेंगे 'मन की बात'
आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चल चुके हैं।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चल चुके हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए आज एफएम रेडियो के माध्यम से जनता से अपने मन की बात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी के द्वारा देश की जनता के सामने अपने मन की बात रख चुके हैं।
पिछले विधानसभा चुनावों में 28 सीट जीतकर दिल्ली में 49 दिन सरकार चलाने वाले केजरीवाल अब दिल्ली की जनता के सामने अगले चुनावों को लेकर अपनी राय रखेंगे, जिसे एक निजी एफएम चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। खबर है कि केजरीवाल अपने मन की बात बताने के साथ-साथ लोगों से बात भी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।