Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली: लंच से केजरी ने जुटाए 50 लाख

    By Abhishake PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 01 Dec 2014 07:56 AM (IST)

    इस विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर चुकी आप को धन की चिंता सता रही है। इसके तहत दिल्ली व दूसरे राज्यों में व्यापारियों के साथ लंच करने के कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत रविवार को कनाट प्लेस के क्यूबा रेस्टोरेंट में आप

    नई दिल्ली। इस विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर चुकी आप को धन की चिंता सता रही है। इसके तहत दिल्ली व दूसरे राज्यों में व्यापारियों के साथ लंच करने के कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत रविवार को कनाट प्लेस के क्यूबा रेस्टोरेंट में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ लंच किया। इसमें 150 व्यापारी शामिल हुए। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क रखा गया था। लंच 1 बजे से 3 बजे तक चला। इस दौरान व्यापारियों ने स्वेच्छा से पार्टी के लिए रुपये दिए। इसमें 50 लाख रुपये इकट्ठा हुआ। इसका आयोजन आप की टेड विंग की ओर से किया गया था। इसमें विंग के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल व उपाध्यक्ष कमल बंसल भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर ट्रेड विंग ने पार्टी के लिए चंदा जुटाने के उद्देश्य से शगुन नामक अभियान शुरू करने की घोषणा की। विंग के उपाध्यक्ष कमल बंसल का कहना है कि इस अभियान को दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में शुरू किया जाएगा। इसमें शगुन के नाम पर कम से कम 501 रुपये दिए जा सकेंगे। यह अभियान पार्टी के लिए धन जुटाने का प्रमुख माध्यम बनेगा। इसमें विंग के पांच सौ से भी अधिक स्वयंसेवक लगाए जाएंगे। ऐसे लंच के आयोजन बेंगलुरू, चेन्नई व चंडीगढ़ में भी किए जाएंगे। आप के प्रदेश विंग के संयोजक ब्रजेश गोयल ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का 30 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इसमें करीब दो करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं। इस मौके पर व्यापारियों ने केजरीवाल को समस्याएं बताईं। इसमें केजरीवाल ने घोषणा की कि सत्ता में आने पर वैट का सरलीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली में कारोबार बढ़ाने के लिए वैट को अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां कम रखेगी।

    पढ़े - नए तेवरों में नजर आएगी भाजपा

    comedy show banner
    comedy show banner