Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, भव्य कुटिया में रहने वाले आसाराम की जेल में कैसे कटी रात

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2013 11:22 AM (IST)

    आलीशान आश्रम की भव्य कोठरी में रहने वाले आसाराम की जोधपुर सेंट्रल जेल में पहली रात बहुत कठिन रही। बेचैन बापू पूरी रात करवटें बदलते रहे। जेल में आसाराम को अन्य बंदियों से अलग कमरे में रखा गया है, जिसमें कूलर, पंखे की सुविधा है।

    जयपुर [नरेंद्र शर्मा]। आलीशान आश्रम की भव्य कुटिया में रहने वाले आसाराम की जोधपुर सेंट्रल जेल में पहली रात बहुत कठिन रही। बेचैन बापू पूरी रात करवटें बदलते रहे। जेल में आसाराम को अन्य बंदियों से अलग कमरे में रखा गया है, जिसमें कूलर, पंखे की सुविधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पीड़ित परिवार को फिर मिली धमकी

    इसी कमरे में चर्चित भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या मामले के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा भी रहे थे। कमरे में उन्हें पलंग, बिस्तर और कंबल दिया गया, लेकिन वे जमीन पर चटाई बिछाकर लेटे।

    पढ़ें: तो ये आसाराम को करती थी लड़कियां सप्लाई

    जेल कर्मचारियों के मुताबिक, आसाराम को शाम साढ़े पांच बजे अदालत से जेल लाया गया, लेकिन वे रात करीब एक बजे तक तो सोए नहीं थे। उसके बाद ही उन्हें नींद आई। उनके कमरे के बाहर ड्यूटी कर रहे संतरी ने बताया कि बापू चार बजे ही उठकर तैयार हो गए। इसके बाद उन्होंने पूजा की। सुबह उनकी आंखों में सूजन थी और चेहरा उतरा हुआ था। आसाराम को जेल में आवश्यक दवाइयों के साथ ही कपड़े और फल रखने की अनुमति दी गई है। सोमवार रात को उन्होंने जेल की दाल-रोटी खाने के बजाय फल खाया और दूध पिया और मंगलवार सुबह गुड़-चने के नाश्ते के साथ जूस पिया। आसाराम को योग व साधना करने की अनुमति दी गई है।

    जोधपुर जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा का कहना है कि मंगलवार सुबह आसाराम की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें वे स्वस्थ्य पाए गए। प्रतिदिन उनकी जांच होगी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर