Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसाराम बापू प्रकरण में पीड़ित परिवार को फिर धमकी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2013 10:23 PM (IST)

    लखनऊ। आसाराम बापू के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के शाहजहांपुर स्थित परिवार क

    लखनऊ। आसाराम बापू के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के शाहजहांपुर स्थित परिवार को फिर धमकी मिली है। मंगलवार को दिल्ली में रह रहे उनके रिश्तेदारों के पास आसाराम के कुछ गुर्गे पहुंचे। उन्होंने खासतौर से सीबीआइ जांच की रट छोड़ने की चेतावनी दी। दो टूक कह गए, अनसुना किया तो सात पुश्तें बर्बाद कर दी जाएंगी। इस धमकी के बाद से पीड़ित परिवार ही नहीं, उनके रिश्तेदार भी दहशत में आ गए हैं। सभी का पूरा दिन टीवी पर टकटकी लगाए बीता। यह जानने के लिए कि आसाराम की जमानत तो नहीं हुई। इसके बाद छात्रा के पिता देर रात मुकदमे की सुनवाई के लिए जोधपुर रवाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के साथ हुए कृत्य के बाद से पूरे परिवार की नींद उड़ी हुई है। पिता ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए जंग तो छेड़ दी मगर मन में अपनों की फिक्र भी सता रही है। आसाराम बापू की ताकत और रसूख खौफ की वजह बना है। मंगलवार का दिन तो पीड़ित परिवार के लिए तिल-तिलकर कटा। उनकी निगाहें आसाराम बापू की जमानत पर टिकी रहीं। वे उनकी रिहाई को लेकर खासे आशंकित थे। इस पूरी गहमागहमी के बीच मंगलवार को पीड़ित परिवार के पास दिल्ली में रह रहे नजदीकी रिश्तेदार की फोन कॉल ने माहौल में और दहशत पैदा कर दी। रिश्तेदारों ने बताया कि दोपहर के वक्त आसाराम बापू के कुछ गुर्गे उनके घर पहुंच गए। कहा कि अभी तक जो हुआ, उससे निपट लेंगे। अब छात्रा के पिता को समझाएं कि सीबीआइ जांच की रट न लगाएं। मुंह बंद नहीं किया तो सात पुश्तें नहीं बचेंगी। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि इस धमकी के बाद से उनके सभी रिश्तेदार खासे डरे हुए हैं। उन्हें भी अपनी जान की फिक्र सता रही है। उन्होंने धमकी के बाबत पुलिस को अवगत करा दिया है और पुख्ता सुरक्षा की मांग की है।

    पूजा पाठ में गुजरा दिन

    पीड़ित छात्रा का पूरा परिवार आसाराम बापू की जमानत पर निगाह गड़ाए है। उन्हें डर है कि बापू कानून की झोल का फायदा उठाकर बच न निकले। छात्रा के पिता ने कहा कि हम और कुछ कर नहीं सकते। फोन स्विच ऑफ कर पत्नी के साथ पूजा-पाठ व ध्यान में लीन रहे। ज्येष्ठ पुत्र ने आने-जाने वालों को अटेंड किया। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने घर के अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी। हालांकि, देर शाम अचानक घर का माहौल बदला और छात्रा के पिता जोधपुर रवाना होगा। जाते वक्त उन्होंने कहा कि मुकदमे की पुरजोर पैरवी करेंगे। हालांकि, वहां की पुलिस ने सरकारी वकील व साक्ष्यों पर भरोसा जताने की ताकीद देकर कदम रोक दिए थे। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि आसाराम बापू ने एक प्रतिष्ठित वकील को पैरवी के लिए चुना है। कहीं कानूनी दांव पेंच में इंसाफ दबकर न रह जाए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर