स्वराज बैठक पर यादव-भूषण समेत चार को आप का नोटिस
आम आदमी पार्टी (आप) ने बागी गुट के नेताओं योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो. आनंद कुमार और अजित झा को पार्टी से बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी है। इसके पहले चरण में अनुशासन समिति की तरफ से इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पार्टी ने स्वराज

नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी (आप) ने बागी गुट के नेताओं योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो. आनंद कुमार और अजित झा को पार्टी से बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी है। इसके पहले चरण में अनुशासन समिति की तरफ से इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पार्टी ने स्वराज अभियान के तहत किए गए संवाद और सार्वजनिक बयानबाजी को अनुशासनहीनता माना है। वहीं, योगेंद्र यादव ने सवाल खड़ा किया है कि ये नोटिस वाकई अनुशासन समिति के सभी सदस्यों की राय से जारी किए गए हैं या नहीं?
आप के प्रवक्ता आशुतोष के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से चारों बागी नेताओं की ओर पार्टी लाइन से बाहर जाकर सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी की गई है। इसके अलावा पार्टी से मंजूरी लिए बगैर स्वराज अभियान की शुरुआत की गई है। ये सभी हरकतें अनुशासन के दायरे में आती हैं। राजनीतिक मामलों की बैठक में इन्हीं सब बिंदुओं पर चर्चा करते हुए मामले को अनुशासन समिति के पास भेजा गया था।
दूसरी ओर, योगेंद्र यादव का कहना है कि गुरुवार रात उन्होंने आप की अनुशासन समिति के अध्यक्ष दिनेश वाघेला से मोबाइल पर बात की थी। उस समय वाघेला गोवा में थे और उनका कहना था कि अभी तक पार्टी की ओर से उन्हें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है, साथ ही इस संदर्भ में अभी तक समिति की बैठक भी नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।