प्रदर्शनकारी सड़क पर, 'केजरीवाल' कार में
ठंड की वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पूरे दिन कार में बैठकर धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल से कुछ दूरी पर कार में बैठकर अरविंद केजरीवाल बीच-बीच में कार में बैठकर ही समर्थकों का हौसला आफजाई कर रहे थे। धरना स्थल पर अपनी समस्याएं लेकर आने वाले लोगों से भी मुलाकात क
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ठंड की वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पूरे दिन कार में बैठकर धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल से कुछ दूरी पर कार में बैठकर अरविंद केजरीवाल बीच-बीच में कार में बैठकर ही समर्थकों का हौसला आफजाई कर रहे थे। धरना स्थल पर अपनी समस्याएं लेकर आने वाले लोगों से भी मुलाकात कर रहे थे।
मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मीडिया से मुखातिब होने के बाद अरविंद केजरीवाल कुछ समय तक धरना स्थल पर समर्थकों के साथ बैठे रहे। साढ़े ग्यारह बजे के आसपास मुख्यमंत्री धरना स्थल के पास ही खड़ी अपनी वैगन आर कार में जाकर बैठ गए। मुख्यमंत्री के साथ कानून मंत्री सोमनाथ भारती भी कार में बैठे थे। मुख्यमंत्री के कार में बैठने की सूचना मिलते ही प्रदर्शनकारी कार के इर्द गिर्द इकट्ठा होने शुरू हो गए। हालांकि बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समझाने पर समर्थक कार से कुछ दूरी पर प्रदर्शन करने लगे।
पढ़ें: 'आप' के नाम पर शुरू हुआ वसूली का खेल
'आप' के धरने के खिलाफ मामला दर्ज, केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी
केजरी और भारती पर कस सकता है कानूनी शिकंजा
मुख्यमंत्री कार में बैठकर ही जनता की फरियाद सुन रहे थे। मुख्यमंत्री से मिलने और अपनी समस्याएं उन्हें बताने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आ रहे लोगों की लंबी लाइनों के चलते कानून मंत्री दोपहर में उनकी कार से उतर गए और खुद की गाड़ी में बैठकर धरना देने लगे। इस बीच सचिवालय से आए अधिकारियों के साथ भी कानून मंत्री ने कार में ही बातचीत की। शाम करीब तीन बजे मुख्यमंत्री कार से बाहर निकले और धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री और मंत्री तो धरना स्थल पर महत्वपूर्ण फाइलों का निपटारा कर ही रहे थे दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी धरना स्थल पर ही फाइलों पर हस्ताक्षर से लेकर फाइलों को पढ़ते नजर आए। ज्वाइंट सीपी मुकेश कुमार मीणा प्रदर्शन से समय बचाकर कई बार जरूरी फाइलों का निरीक्षण कर रहे थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।