'आप' के नाम पर शुरू हुआ वसूली का खेल
बिहार के गोपालगंज जिले में आम आदमी पार्टी का टोपी पहने कुछ लोग एक होटल पर पहुंच गए। दुकानदार को आप का सदस्य बनने के लिए काफी देर समझाते रहे। दुकानदार राजनीति से दूर रहने की बात कर किसी भी पार्टी का सदस्य बनने से इन्कार करता रहा, लेकिन काफी समझाने और इन लोगों से पिंड छुड़ाने के लिए दुकानदार ने आप
गोपालगंज । बिहार के गोपालगंज जिले में आम आदमी पार्टी का टोपी पहने कुछ लोग एक होटल पर पहुंच गए। दुकानदार को आप का सदस्य बनने के लिए काफी देर समझाते रहे। दुकानदार राजनीति से दूर रहने की बात कर किसी भी पार्टी का सदस्य बनने से इन्कार करता रहा, लेकिन काफी समझाने और इन लोगों से पिंड छुड़ाने के लिए दुकानदार ने आप के कथित सदस्यता फार्म पर अपना हस्ताक्षर कर उसके सदस्य बन गया।
सदस्य बनते ही दुकानदार से सदस्यता शुल्क के नाम पर पांच सौ रुपया देने की मांग शुरू हो गई। दुकानदार बताते हैं कि एक तो काफी दबाव देने पर वे आप के सदस्य बने, उसके बाद उनसे पैसे की मांग शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि काफी देर तक पैसे के लिए बकझक करने के बाद आखिरकार पचास रुपये लेकर वे लोग यह कहते हुए चले गए कि आप का सदस्यता फार्म पार्टी को नहीं भेजा जाएगा।
जिले में इन दिनों आम आदमी पार्टी का सदस्य बनाने के नाम पर कुछ लोगों ने पैसा वसूलने का खेल शुरू कर दिया है। ऐसा तब है कि जबकि जिले में अभी आम आदमी पार्टी का संगठन ही नहीं बनाया गया है। लोग बताते हैं कि दिल्ली में आप की सरकार बनते ही कुछ लोग इस पार्टी के खुद नेता बन बैठे हैं।
आये दिन आप का टोपी लगा ये लोग कुछ लड़कों के साथ सड़क पर नारे लगाते हुए घूमते रहते हैं। इन लोगों से आम आदमी पार्टी का कुछ लेना हो या ना हो, लेकिन इस पार्टी के नाम पर कुछ लोगों की जेब गरम जरूर होने लगी है।
पढ़ें: मोस्ट वांटेड दाऊद आप का सदस्य !
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।