Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोस्ट वांटेड दाऊद 'आप' का सदस्य !

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 Jan 2014 11:34 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी सोमवार को जब दिल्ली की सड़कों पर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थी, तब भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहीम को संगठन सदस्यता मिल गई। पार्टी ने उसे सदस्यता नंबर

    [पवन निशांत], मथुरा । आम आदमी पार्टी सोमवार को जब दिल्ली की सड़कों पर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थी, तब भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहीम को संगठन सदस्यता मिल गई। पार्टी ने उसे सदस्यता नंबर 9001804203 दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में आने से पहले सदस्यता शुल्क लेकर सदस्य बना रही थी, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही पार्टी अब बिना सदस्यता शुल्क और आईडी कार्ड परखे ही अपना कुनबा बड़ा रही है।

    लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने वेबसाइट के जरिए बनने वाले सदस्यों को तय मानक भुला दिए हैं। इससे कोई भी आप की वेबसाइट पर जाकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है। डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.आमआदमीपार्टी.ओआरजी वेबसाइट ओपन करते ही 'बिकम ए मेंबर' का पेज खुलता है। इस पर कोई अपना ब्यौरा भरकर सदस्य बन सकता है। वेबसाइट पर दाऊद इब्राहीम के नाम से सदस्यता के लिए किसी ने डिटेल फीड की। इसमें 999, कराची लिखाया।

    राष्ट्रीय पार्टियों के ये कायदे

    कांग्रेस, भाजपा एवं अन्य राजनैतिक दल भी अपनी वेबसाइट के जरिए ई-सदस्य बनाते हैं, लेकिन उनका सदस्यता फार्म भरते समय अपना लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन नंबर, अपना परिचय पत्र व उसकी संख्या, पैन नंबर आदि डिटेल देना अनिवार्य होता है। फार्म सेंड करते ही पार्टी की ओर से बताए गए लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष या महामंत्री आदि का मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने को कहा जाता है। आप की वेबसाइट पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।

    13 हजार ने छोड़ी सदस्यता

    दिल्ली की सत्ता में आने के बाद 'आप' के बड़ी संख्या में सदस्य बन रहे हैं तो अलग होने वालों का खाता खुल गया है। बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो पार्टी की सदस्यता छोड़ रहे हैं। पार्टी की वेबसाइट का संचालन करने वाले सूत्रों के अनुसार पिछले दस दिन में ही उप्र, दिल्ली के करीब 13 हजार लोगों ने पार्टी की सदस्यता लौटा दी है।

    पढ़े : मनीष तिवारी के पीछे दौड़े आप कार्यकर्ता

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर