Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप से निकाले गए बागी विधायक बिन्नी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2014 12:07 AM (IST)

    नई दिल्ली। पार्टी विरोधी बयान देने के आरोप में आम आदमी पार्टी [आप] ने विधायक विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी से निकाल दिया है। हाल ही में हुए दिल्ली विधान सभा चुनाव में बिन्नी लक्ष्मी नगर से विधायक चुने गए थे। हालांकि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से उनकी तू-तू मैं-मैं दिल्ली में सरकार गठन करने के समय भी हुआ था लेकिन तब

    नई दिल्ली। पार्टी विरोधी बयान देने के आरोप में आम आदमी पार्टी [आप] ने विधायक विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी से निकाल दिया है। हाल ही में हुए दिल्ली विधान सभा चुनाव में बिन्नी लक्ष्मी नगर से विधायक चुने गए थे। हालांकि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से उनकी तू-तू मैं-मैं दिल्ली में सरकार गठन करने के समय भी हुआ था लेकिन तब मामले को निबटा लिया गया था। कुछ ही दिनों बाद फिर दोनों में वैचारिक मतभेद हुए और बिन्नी ने केजरीवाल को तानाशाह तक कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रविवार को हुई आम आदमी पार्टी की संसदीय मामलों की समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी के भविष्य का फैसला पार्टी की अनुशासन समिति करेगी।

    लक्ष्मीनगर से आप के विधायक विनोद कुमार बिन्नी के मामले को देखने के लिए पार्टी ने पांच सदस्यीय अनुशासन समिति गठित की थी जिसके पंकज गुप्ता अध्यक्ष थे। समिति के अन्य सदस्य हैं योगेंद्र यादव, गोपाल राय, इलियास आजमी और आशीष तलवार थे।

    पढ़ें: बिन्नी के सामने बेबस टीम केजरी

    उल्लेखनीय है कि बिन्नी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तानाशाह कहने के साथ ही पार्टी पर मुद्दों से भटकने का आरोप लगाया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर