Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिन्नी के सामने बेबस टीम केजरी, नहीं दे पा रही सफाई

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2014 07:49 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी [आप] राजनीति में जिन उच्च मानदंड की वकालत कर रही थी, अब उन्हीं पर रोज पिछड़ती नजर आ रही है। पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने गुरुवार को पार्टी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए दस दिन में जनता से किए वादे पूरे नहीं होने पर अनशन करने की धमकी दी है। पार्टी उनकी ओर से उठाए गए सवालों और अन्य सदस्यों की ओर से सामने लाए जा रहे मतभेदों का कोई तार्किक जवाब नहीं दे पाई, बल्कि उन पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगा दिया।

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो] आम आदमी पार्टी [आप] राजनीति में जिन उच्च मानदंड की वकालत कर रही थी, अब उन्हीं पर रोज पिछड़ती नजर आ रही है। पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने गुरुवार को पार्टी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए दस दिन में जनता से किए वादे पूरे नहीं होने पर अनशन करने की धमकी दी है। पार्टी उनकी ओर से उठाए गए सवालों और अन्य सदस्यों की ओर से सामने लाए जा रहे मतभेदों का कोई तार्किक जवाब नहीं दे पाई, बल्कि उन पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल 39 वर्षीय विनोद कुमार बिन्नी ने एक प्रेस वार्ता में पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने दिल्ली में अगले दस दिन के अंदर वादे पूरे नहीं किए तो वे 27 जनवरी से जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उधर, आरोपों पर कोई संतोषजनक जवाब देने की बजाय पार्टी ने बिन्नी पर निशाना साध लिया। पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने कहा, 'पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति [पीएसी] अब बिन्नी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने को मजबूर होगी और उन्हें जल्दी ही कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा।'

    गोपीनाथ से काटी कन्नी

    पार्टी के महत्वपूर्ण सदस्य कैप्टन गोपीनाथ की ओर से केजरीवाल सरकार के एफडीआइ संबंधी फैसले पर उठाए गए सवाल को भी योगेंद्र यादव ने सिरे से नकार दिया। यहां तक कि उन्होंने अब मतभेद जताने वाले लोगों को जानने से भी इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा, 'बहुत से लोगों के शामिल होने के बारे में तो हमें तब पता चलता है, जब उनके बारे में मीडिया में खबर छपती है। ऐसे लोगों के बयानों पर पार्टी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकती।'

    पढ़ें : आप में घमासान, अपने ही साधने लगे निशाना

    पढ़ें : आप अवसरवादी और व्यवस्था को बर्बाद करने वाली

    पढ़ें : अब कलमाड़ी के करीबी भी टीम केजरीवाल में

    टिकट बंटवारे पर भी सवाल

    आप में बिना घोषित प्रक्रिया के बड़े नेताओं के टिकट तय हो जाने के आरोपों पर भी पार्टी पूरी तरह सच्चाई को झुठलाती नजर आई। पार्टी ने अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ कवि कुमार विश्वास की उम्मीदवारी के पक्ष में बकायदा कई दिनों से विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत कई प्रमुख राष्ट्रीय नेता उनके समर्थन में रैली भी कर चुके हैं। इसके बावजूद योगेंद्र यादव ने कहा, 'चुनाव उम्मीदवारों के बारे में पार्टी समिति की पहली बैठक होने जा रही है। अगर कुमार विश्वास यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें पार्टी ने अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है तो आप सीधे मुझे बताएं। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अभी इस सीट पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।' यादव के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कि नहीं, अभी इस बाबत भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर