किरकिरी के बाद 'आप' का यूटर्न, अब नहीं लगेगा 'जनता दरबार'
अपने पहले ही 'जनता दरबार' पर किरकिरी झेल रही दिल्ली की 'आप' सरकार ने यूटर्न लेते हुए इसे रद करने का फैसला लिया है। अब 'आम आदमी' को अपनी शिकायत कॉलसेंटर और बेवसाइट पर दर्ज करानी होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद हफ्ते में एक दिन लोगों से मिलेंगे। वहीं, दिल्ली सरकार ने नर्सरी दाखिले में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर एक हेल्पलाइन नंबर और बेवसाइट जारी करने की घोषणा की। इस बीच, भाजपा ने आप सरकार के जनता दरबार पर यूटर्न लेने पर उसकी कड़ी आल
नई दिल्ली। अपने पहले ही 'जनता दरबार' पर किरकिरी झेल रही दिल्ली की 'आप' सरकार ने यूटर्न लेते हुए इसे रद करने का फैसला लिया है। अब 'आम आदमी' को अपनी शिकायत कॉलसेंटर और बेवसाइट पर दर्ज करानी होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद हफ्ते में एक दिन लोगों से मिलेंगे। वहीं, दिल्ली सरकार ने नर्सरी दाखिले में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर एक हेल्पलाइन नंबर और बेवसाइट जारी करने की घोषणा की। इस बीच, भाजपा ने आप सरकार के जनता दरबार पर यूटर्न लेने पर उसकी कड़ी आलोचना की है और इसे आम आदमी के साथ धोखा बताया है।
केजरीवाल ने जनता दरबार को रद करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब लोगों को अपनी शिकायत हेल्पलाइन नंबर और कॉलसेंटर पर दर्ज करानी होगी। हेल्पलाइन और कॉलसेंटर की जानकारी जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके अलावा लोग चाहे तो पत्र भी लिखकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब हफ्ते में एक दिन वह जनता से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह शनिवार को आप सरकार के पहले जनता दरबार में उमड़ी भीड़ के बेकाबू होने के बाद खुद अरविंद केजरीवाल समय से पहले दरबार को छोड़कर बाहर निकल गए थे। दरबार में आई महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था और कई लोगों के शिकायत पत्र सड़क पर बिखरे मिले थे।
वहीं, नर्सरी दाखिले को लेकर हेल्पलाइन नंबर और बेवसाइट की घोषणा के दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे अभिभावकों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट विधायक इन हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत पर तीन दिन के भीतर कार्रवाई होगी और ऐसा न होने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। खुद शिक्षा मंत्री रोज दस अभिभावकों को औचक फोन कर फीडबैक लेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि स्कूल अदालत की शरण में न जाए, मिल बैठकर समस्याओं का हल निकाला जाएगा।
नर्सरी एडिमशन के लिए हेल्पलाइन नंबर 27352525 और बेवसाइट
www.edudel.nic.in है।
पढ़ें: केजरीवाल के जनता दरबार में जनता हुई बेकाबू
'केजरीवाल' के 'दरबार' से मायूस होकर लौटा 'आम आदमी'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।