दिलीप पांडेय ने कहा, 'भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ा'
आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तीखा हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली में मिली हार के बाद भाजपा नेताओं का मानसिक ...और पढ़ें

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तीखा हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली में मिली हार के बाद भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और पार्टी का रवैया पूरी तरह अलोकतांत्रिक हो गया है। पार्टी ने जेटली के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्लीवासियों ने आप को वोट देकर एक प्रयोग किया था और अब यह उनके लिए महंगा पड़ रहा है।
आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा है कि वित्त मंत्री ने यह बयान देकर दिल्लीवासियों का मजाक उड़ाया है। उनके बयान में विधानसभा चुनाव में मिली हार की बौखलाहट साफ नजर आती है। इसके जरिए वह दिल्ली से जुड़े मुद्दों व आप सरकार के कार्यों से जनता का ध्यान भटकाने की विफल कोशिश कर रहे हैं। पांडेय ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद से ही केंद्र सरकार उपराज्याल के जरिए राज्य सरकार के कामकाज में दखल दे रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।