Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व घुसा कुत्ता

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jan 2015 03:44 PM (IST)

    अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज सुबह तकरीबन दस बजे दिल्ली पहुंचे। सबसे पहले वे मौर्या शेरेटन होटल गए, जहां पर उनके ठहरने का बंदोबस्त किया गया है। उसके बाद ओबामा राष्ट्रपति भवन गए जहां पर उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

    नई दिल्ली। अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज सुबह तकरीबन दस बजे दिल्ली पहुंचे। सबसे पहले वे मौर्या शेरेटन होटल गए, जहां पर उनके ठहरने का बंदोबस्त किया गया है। उसके बाद ओबामा राष्ट्रपति भवन गए जहां पर उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ओबामा को गॉर्ड ऑफ ऑनर देने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी कि उसी दौरान एक कुत्ता दौड़ते हुए आया और जहां पर कार्यक्रम होना था उस प्रांगण के अंदर घुस गया। जिसने रंग में भंग डालने का काम किया। लेकिन सेक्योरिटी पर्सनल की तरफ से तुरंत उसे अपने कंट्रोल में लिया गया।

    भारतीय दौरे पर ओबामा चखेंगे इन खास व्यंजनों का जायका

    गौरतलब है कि ओबामा के भारत दौरे को लेकर काफी दिन पहले से तैयारियां चल रही थी और उनकी सुरक्षा को लेकर हर सड़क और चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। लेकिन भारत की तरफ से की गई सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कुत्ता कार्यक्रम शुरू होने से पहले खलल पैदा किया।

    गॉर्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद राष्ट्रपति ओबामा भारतीय प्रतिनिधियों से मिले और भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी प्रतिनिधियों से हाथ मिलाया।

    पढ़ें: जब सबसे पुराना लोकतंत्र, सबसे बड़े लोकतंत्र के गले लगा...

    महिला ऑफिसर ने ओबामा को गार्ड ऑफ आॅनर देकर बनाया रिकॉर्ड