Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ऑफिसर ने ओबामा को गार्ड ऑफ आॅनर देकर बनाया रिकॉर्ड

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jan 2015 03:04 PM (IST)

    भारतीय सेना की ओर से राष्‍ट्रपति ओबामा को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की अगुआई इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर पूजा ठाकुर कर रही थीं। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विदेशी मेहमान की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व किसी महिला अफसर ने किया।

    नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारतीय सेना की ओर से 21 तोपों की सलामी दी गई। ओबामा दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद ओबामा को भारतीय सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बराक ओबामा रविवार को जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो उनके सम्मान में दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व एक महिला सेना अफसर ने किया। भारतीय सेना की ओर से दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की अगुआई इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर पूजा ठाकुर कर रही थीं। ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद पूजा ठाकुर ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैंने इंटर सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व किया।

    उन्हाेंने बताया कि विश्व के सबसे शक्ितशाली नेता के लिए दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करना अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण पल था। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विदेशी मेहमान की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व किसी महिला अफसर ने किया। इसे ग्लोबल लेवल पर भारत की ओर से दिया गया बड़ा संदेश माना जा रहा है।

    पढ़ें - भारतीय दौरे पर ओबामा चखेंगे इन खास व्यंजनों का जायका

    पढ़ें - गणतंत्र दिवस के दिन मौसम बिगाड़ सकता है खेल