महिला ऑफिसर ने ओबामा को गार्ड ऑफ आॅनर देकर बनाया रिकॉर्ड
भारतीय सेना की ओर से राष्ट्रपति ओबामा को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की अगुआई इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर पूजा ठाकुर कर रही थीं। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विदेशी मेहमान की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व किसी महिला अफसर ने किया।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारतीय सेना की ओर से 21 तोपों की सलामी दी गई। ओबामा दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद ओबामा को भारतीय सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
बराक ओबामा रविवार को जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो उनके सम्मान में दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व एक महिला सेना अफसर ने किया। भारतीय सेना की ओर से दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की अगुआई इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर पूजा ठाकुर कर रही थीं। ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद पूजा ठाकुर ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैंने इंटर सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व किया।
उन्हाेंने बताया कि विश्व के सबसे शक्ितशाली नेता के लिए दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करना अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण पल था। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विदेशी मेहमान की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व किसी महिला अफसर ने किया। इसे ग्लोबल लेवल पर भारत की ओर से दिया गया बड़ा संदेश माना जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।