Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सबसे पुराना लोकतंत्र, सबसे बड़े लोकतंत्र के गले लगा...

    By T empEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jan 2015 09:45 PM (IST)

    गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का विशेष विमान एयरफोर्स वन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह उतरा। इस दौरान वहां अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था थी। खुफिया एजेंसियों के साथ ही एयरपोर्ट के रनवे व टेक्निकल एरिया में चप्पे-चप्पे

    जागरण संवादाता, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का विशेष विमान एयरफोर्स वन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह उतरा। इस दौरान वहां अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था थी। खुफिया एजेंसियों के साथ ही एयरपोर्ट के रनवे व टेक्निकल एरिया में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात थे। प्रोटोकॉल तोड़कर खुद ओबामा की अगवानी करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दल-बल के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही मोदी व ओबामा गर्मजोशी से मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को गले लगाकर उनका स्वागत किया। ओबामा का विशेष विमान एयरफोर्स वन सुबह 9.32 बजे रनवे संख्या 28/10 पर उतरा। प्रधानमंत्री मोदी विमान उतरने के करीब 10 मिनट पहले ही एयरफोर्स एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में पहुंच चुके थे। विमान रुकते ही ओबामा व उनकी पत्नी गेट पर आई और हाथ हिलाकर नरेंद्र मोदी व भारतीय दल का अभिवादन किया। करीब 9.50 बजे दोनों अलग-अलग कार में बैठ कर टेक्निकल एरिया स्थित गेट से बाहर निकले।

    एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक अप्रिय घटना को रोकने के लिए कुछ मिनट के लिए एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई थी। हालांकि एयरपोर्ट पर पहले की तरह काम जारी रहा। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियां जरूर सचेत थीं। एक-एक यात्री पर गहरी नजर रखी जा रही थी।

    इसे भी पढ़ें: समान खूबियों से धनी हैं मोदी-ओबामा, जानिए क्या हैं समानताएं

    इसे भी पढ़ें: ऐसे होगा भारत दौरे पर ओबामा की नाक में दम