Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में 66 आतंकी संगठन सक्रिय

    By Edited By:
    Updated: Wed, 28 Aug 2013 09:41 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में तकरीबन 66 आतंकी और उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं। इनमें से 34 तो अकेले पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में राष्ट्रविरोधी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। लश्कर-ए-तैयबा, इंडियन मुजाहिदीन, हरकत उल जिहाद अल इस्लामी और अल बद्र जैसे पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में तकरीबन 66 आतंकी और उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं। इनमें से 34 तो अकेले पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में राष्ट्रविरोधी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। लश्कर-ए-तैयबा, इंडियन मुजाहिदीन, हरकत उल जिहाद अल इस्लामी और अल बद्र जैसे पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन खासतौर से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में विध्वंसकारी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं। बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और खालिस्तान कमांडो फोर्स पंजाब में सक्रिय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में टुंडा ने ही भिजवाए थे विस्फोटक

    केंद्रीय गृहराज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि कश्मीर में लश्कर, हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, हरकत-ए- मुजाहिदीन, अल बद सक्रिय हैं। उत्तर पूर्व राज्य असम में 11, मेघालय, नगालैंड में 4, मिजोरम,त्रिपुरा में दो-दो संगठन सक्रिय हैं। सिंह ने कहा है कि विभिन्न खुफिया एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेशी मुल्कों खासकर पाकिस्तान से इन आतंकी संगठन को प्रशिक्षण, हथियार और पैसा मुहैया कराया जा रहा है। एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा, सरकार ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त 36 संस्थानों और 9 संगठनों को प्रतिबंधित किया है। वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए कहा, नक्सलियों के मामले में प्रभावी तरीके से समग्रता के साथ काम किया जा रहा है। माओवादी संगठन पीपुल्स वार ग्रुप और उसके सहयोगी संगठनों और प्रकोष्ठों को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही सुरक्षा के मामले में समझौता किए बगैर प्रभावित क्षेत्रों में विकास, बेहतर सरकार व जन सहभागिता के फार्मूले पर भी काम किया जा रहा है। नक्सलवाद से निपटने में कुछ राज्य बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, कुछ पीछे चल रहे हैं,जो बेहद चिंता की बात है। सदन में विपक्षी सदस्यों ने उस समय हंगामा शुरू कर दिया जब सिंह ने बयान दिया कि मौजूदा सरकार आतंकवाद से निपटने के कदम उठा रही है, विपक्ष की तरह नहीं जब वह सत्ता में थे।

    आतंकवाद पर पाकिस्तान फिर बेनकाब

    पाक में छिपे हैं दाऊद-हाफिज सईद

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने फिर दोहराया है 1993 के मुंबई बम कांड का साजिशकर्ता दाऊद इब्राहीम व 26/11 का जिम्मेदार व जमात उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद पाकिस्तान में ही हैं। इन वांछित आतंकियों के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार दबाव बनाने का काम जारी रखेगी।

    केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, गृह राज्यमंत्री के बयान से पैदा हुए हंगामे के बाद एक पूरक प्रश्न के जवाब में सदन को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान समकक्ष के साथ भेंट के दौरान वह इन दोनों आतंकियों को भारत को सौंपने की मांग करेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर