Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    होली के दिन एक ही परिवार के पांच की झुलसकर मौत

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Mar 2015 02:12 PM (IST)

    बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के जियनगंज में शुक्रवार की सुबह एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत आग में झुलस जाने के कारण हो गयी। घटना की सूचना मिलना पर बायसी अनुमंडल प्रशासन के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर

    पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के जियनगंज में शुक्रवार की सुबह एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत आग में झुलस जाने के कारण हो गयी। घटना की सूचना मिलना पर बायसी अनुमंडल प्रशासन के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि जयनगंज गांव के मो. ताहीर का परिवार गुरुवार की रात अपने घर में खाना खाकर सोया। इसी दौरान शुक्रवार की अहले सुबह घर में ही बने चूल्हे में सुलग रही चिंगारी से आग लग गयी और परिवार के सभी पांच सदस्य आग में झुलस गये।

    ताहीर मुम्बई में रहकर मजदूरी करता है जबकि उसकी पत्नी अमीना खातून अपने चार बच्चों को लेकर गांव में रहती थी। आग लगी की इस घटना में अमीना खातून 40 वर्ष, उसकी बड़ी बेटी सफीला खातून 12 वर्ष, समीना खातून 10 वर्ष, सजला खातून 8 वर्ष एवं 5 वर्ष के पुत्र जुवैर की झुलस जाने के कारण मौत हो गई।

    पढ़ें - दिल्ली के पालम में मकान में आग लगने से 12 झुलसे, 3 की मौत

    पढ़ें - भूमि विवाद में दो को जिंदा जलाया, एक गंभीर