Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौगाम घुसपैठः चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 05:11 PM (IST)

    नौगाम घुसपैठ में जिंदा पकड़े गए एक आतंकी बहादुर अली ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है। मुठभेड़ में अली के चार साथियोंं को जवानों ने ढेर कर लिया, जबकि एक जवान भी शहीद हो गया।

    श्रीनगर (राज्य ब्यूरो)। उत्तरी कश्मीर के नौगाम-कुपवाड़ा सेक्टर में मंगलवार को जिंदा पकड़े गए लश्कर आतंकी बहादुर अली ने कश्मीर में आतंकवाद के मुददे पर एक बार फिर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है। बहादुर अली के चार अन्य साथियों को जवानों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। फिलहाल, अन्य घुसपैठियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    केंद्रीय गृहमंत्री किरन रिजिजु ने लश्कर आतंकी के जिंदा पकड़े जाने का एक बड़ी सफलता करार देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को हवा देने और उसमें पाकिस्तान की सक्रिय भूमिका फिर से साबित हुई है। लश्कर आतंकी गिरफतारी से आतंकवाद के मुददे पर पाकिस्तान दोबारा बेनकाब हुआ है।


    बीते तीन माह के दौरान नौगाम सेक्टर में यह घुसपैठ का दूसरा प्रयास है। इससे पूर्व 27 मई को इसी इलाके में चार घुसपैठियों को मार गिराते हुए एक जवान शहीद हुआ था। सिर्फ यही नहीं, इस साल उत्तरी कश्मीर में जिंदा पकड़े जाने वाला हैदर चौथा पाकिस्तानी आतंकी है।

    पढ़ें- ...तो ऐसे हुआ हिजबुल पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी का एनकाउंटर

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि नौगाम में घुसपैठियों के खिलाफ अभियान एक दिन पहले शुरु किया गया था। स्वचालित हथियारों से लैस आतंकी भारतीय सीमा के काफी अंदर आ गए थे। इनके भागने के सभी रास्तों को बंद करते हुए सेना के जवानों ने सुनियोजित तरीके से एक तलाशी अभियान छेड़ा।
    बीती रात जवानों ने आतंकियों को घेर लिया और उसके बाद वहां शुरु हुई मुठभेड़ आज सुबह तढ़के समाप्त हुई। आतंकियों की तरफ से गोलियों की आवाज बंदहोने पर जवानों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी लेते हुए गोलियों से छलनी चार आतंकियों के शव व उनके हथियार बरामद किए। जवानों वहां कथित तौर पर झाडिय़ों में छिपे एक जिंदा आतंकी बहादुर अली को भी पकड़ लिया। वह लाहौर का रहने वाला है।
    संबधित अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान सेना का एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया जो बाद में अस्पताल में अपने जख्मों की ताव न सहते हुए चल बसा।
    उन्होंने बताया कि पकड़े गए बहादुर अली ने बताया कि वह उसके साथी लश्कर-ए-ताईबा से हैं। उससे पूछताछ जारी है और उससे मिले सुरागों के आधार पर उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे इलाकों में सैन्य अभियान जारी रखा गया है।

    ये भी पढ़ेंः दो हफ्तेे बाद कश्मीर से हटा कर्फ्यू, पटरी पर लौटा जनजीवन

    छह माह में पकड़े चार पाकिस्तानी आतंकी

    उत्तरी कश्मीर में अब तक सुरक्षाबल बीते छह माह के दौरान चार पाकिस्तानी आतंकियों को जिंदा पकड़ चुके हैं। फरवरी माह के दौरान सुरक्षाबलों ने बारामुला के कांसीपोरा इलाके से सियालकोट पाकिस्तान के रहने वाली आतंकी मोहम्मद सिददीक को पकड़ा था। सिददीक ने गत जनवरी माह के दौरान टंगडार सेक्टर के रास्ते घुसपैठ की थी। उसके ही साथियों ने टंगडार स्थित सैन्य शीविर पर हमला किया था।

    उसके बाद मई माह के दौरान पुलिस ने बारामुला के हाजीबल इलाके से पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान को जिंदा पकड़ा था। उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी मिला था। गत 20 जून को कुपवाडा जिले के लोलाब इलाके में पुलिस ने बाजार में खरीददारी करने आए पाकिस्तानी आतंकी अबु उकाशा को पकड़ा था।

    ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें