Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो हफ्तेे बाद कश्मीर से हटा कर्फ्यू, पटरी पर लौटा जनजीवन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 03:23 PM (IST)

    कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद भड़की हिंसा को लेकर लगे कर्फ्यू को आज हटा लिया गया।

    श्रीनगर, (एएनआई)। करीब दो हफ्तेे के बाद कश्मीर घाटी से कर्फ्यू हटा लिया गया है। कर्फ्यू हटने के बाद सड़कों पर लोगों की चहल-पहल देखने को मिली। कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद हिंसा भड़की थी जिसके बाद कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। साथ ही कुछ जिलों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक आतंकियों से बुरहान का कनेक्शन, हाफिज सईद से की थी बात

    जिला मजिस्ट्रेट ने जानकारी दी कि श्रीनगर के सभी हिस्सों से कर्फ्यू और प्रतिबंध को हटा लिया गया है।

    घाटी में स्थिति सामान्य होने पर राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा 'सौभाग्य है, कश्मीर में पिछले 2-3 दिन से स्थिति सुधर रही है। सीएम महबूबा मुफ्ती ने घाटी के कुछ इलाकों से AFSPA हटाने की सलाह दी है, लेकिन घाटी की स्थिति को देखते हुए AFSPA हटाना संभव नहीं है।

    हिरासत में गिलानी-मीरवाइज

    पुलिस ने सोमवार को सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को हिरासत में ले लिया था। इन दोनों नेताओं ने पिछले 17 दिनों में घाटी में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों से एकत्र होने को कहा था।

    गौरतलब है कि कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में लगातार विरोध प्रदर्शन हुए। वानी के मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़पों में 40 से ज्यादा लोग मारे गए थे। जबकि हजारों लोग घायल हुए थे।

    जम्मू-कश्मीर: स्थिति में सुधार, चार जिलों से हटाया गया कर्फ्यू