Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिर में 4 शेरनियों ने दिया 11 शावकों को जन्म, जश्‍न

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jul 2015 10:20 AM (IST)

    गीर राष्ट्रीय पार्क में 4 शेरनियों ने एक साथ 11 शावकों को जन्म दिया है। एशियाई शेरों की घटती आबादी को देखते हुए एक साथ इतने शावकों के जन्म से जंगल के अधिकारी उत्सव मना रहे हैं।

    जूनागढ़। गीर राष्ट्रीय पार्क में 4 शेरनियों ने एक साथ 11 शावकों को जन्म दिया है। एशियाई शेरों की घटती आबादी को देखते हुए एक साथ इतने शावकों के जन्म से जंगल के अधिकारी काफी खुश है।

    पूरे देश में जहां आज ईद की खुशियां मनाई जा रही है, वहीं यहां के जंगलों में काम कर रहे कर्मियों के लिए यह खबर दोगुनी खुशी लेकर आई है। पूरी दुनिया में एशियाई शेर सिर्फ गीर राष्ट्रीय पार्क में ही पाए जाते हैं जिनकी तादाद घटकर 543 रह गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात शावकों की देखरेख की विशेष व्यवस्था प्रशासन की ओर से किया गया है। इसके साथ ही वहां आने वाले पर्यटकों में इस सूचना को लेकर काफी कौतूहल है। सभी इन शावकों की एक झलक पाना चाहते हैं।

    गुजरात में बाढ़ से 10 शेर मरे

    गुजरात में भारी बारिश की भेंट चढ़ गए 9 बब्बर शेर, कई लापता

    जब गुजरात की सड़क पर घूमता दिखा एशियाई शेर

    इटावा लायन सफारी में गूंजेगी शावकों की किलकारियां