Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में भारी बारिश की भेंट चढ़ गए 9 बब्बर शेर, कई लापता

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2015 10:07 AM (IST)

    गुजरात में भारी वर्षा और बाढ़ से गिर जंगल के शेरों के मरने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के अमरेली जिले में चार और शेर मृत पाये जाने के बाद मरने वाले एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

    अहमदाबाद। गुजरात में भारी वर्षा और बाढ़ से गिर जंगल के शेरों के मरने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के अमरेली जिले में चार और शेर मृत पाये जाने के बाद मरने वाले एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरेली जिले में उप वन संरक्षक एम आर गुज्जर ने कहा, वन विभाग की एक टीम को चार वर्षीय शेरनी और शेर का शव जिले के लिलिया तहसील के इंगरोला गांव में मिला। उन्होंने कहा, हमें पांच वर्षीय एक शेर का शव लिलिया तहसील के पिपरादी गांव से भी मिला । उन्होंने बताया कि शेरों की मौत शेतरूंजी नदी की धारा में डूबकर हुई जो कि गिर वन्यजीव अभयारण्य के पास से बहती है। भावनगर के उप वन संरक्षक जी एस सिंह ने कहा, एक और शेर का शव भावनगर जिले के पालीताना तहसील के पिंगली गांव में मिला।

    गुज्जर के अनुसार वन विभाग को इसके साथ ही एक कालाहिरण, दो चित्तीदार हिरण और 70 नीलगाय भी मृत मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले पांच शेर मृत मिले थे।

    पढ़ेंः डरना मना है, यह शेर नहीं कुत्ता है