Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के रास्ते देश में घुसे दस पाकिस्तानी आतंकियों में से तीन ढेर

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2016 08:38 AM (IST)

    भारतीय सीमा में घुस आए दस आतंकियों में से तीन को देश की सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया है। गुजरात के रास्ते हाल ही में घुसने वाले इन आतंकियों के निशाने पर देश के कई नामी प्रतिष्ठान थे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय सीमा में घुस आए दस आतंकियों में से तीन को देश की सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया है। गुजरात के रास्ते हाल ही में घुसने वाले इन आतंकियों के निशाने पर देश के कई नामी प्रतिष्ठान थे। वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देश पर कोई हमला करने से पहले ही पिछले शुक्रवार (11 मार्च) को इनमें से तीन आतंकियों को एक पश्चिमी राज्य में मार गिराया गया था। बाकी बचे सात आतंकियों को भी उनके छिपने के ठिकानों पर घेरा जा चुका है। और उनके खात्मे का अभियान जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जेनेवा में खुली पाक की पोल, PoK में घूम रहे लश्कर के आतंकी

    सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के खात्मे का अभियान अभी जारी है इसलिए वह इस मामले का ब्योरा नहीं देंगे। यह दसों पाकिस्तान आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के बताए जाते हैं। इनकी साजिश 7 मार्च को शिवरात्रि के मौके पर गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर हमले की थी। इसके अलावा भी कई अन्य स्थान इनके निशाने पर थे।

    आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलते ही केंद्र ने गुजरात के लिए एनएसजी की चार टीमें रवाना कर दी थीं। उन्हें राय के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया था। गुजरात में अलर्ट की घोषणा की गई थी। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सभी मेट्रो शहरों पर आतंकियों की घुसपैठ के मद्देनजर नजर रखी हुई थी। सभी सामरिक स्थलों, संवेदनशील औद्योगिक क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की एडवाइजरी जारी की गई थी।


    पढ़ें: आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर दिल्ली

    खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी समुद्र मार्ग से गुजरात के रास्ते घुसपैठ करने में कामयाब हुए थे। लिहाजा, इसी तरह का अलर्ट उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, मध्यप्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में भेजा गया था।