Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनेवा में खुली पाक की पोल, PoK में घूम रहे लश्कर के आतंकी

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 03:42 PM (IST)

    शौकत अली पीओके के नेता हैं, जिन्हें पाक सरकार ने वहां से निकाल दिया है।

    Hero Image

    जेनेवा आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का दोगलापन एक बार फिर दुनिया के सामने आया है। जेनेवा में चल रहे एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के नेता शौकत अली कश्मीरी ने खुलासा किया है कि पीओके में लश्कर के आतंकी दनदनाते हुए (सरेआम) घूम रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकौल शौकत अली, आतंकवाद पर पाकिस्तान सरकार ने दोहरी नीति अपना रखी है। कश्मीरी अवाम के हक के नाम पर पीओके को भारत में आतंकवाद फैलाने के लांचिंग पेड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। पीओके में बड़ी संख्या में आतंकी हैं, जिनका कश्मीर की आजादी से कोई लेना-देना नहीं है। वे पाकिस्तान और अल्लाह के नाम पर खूनखराबा कर रहे हैं।

    शौकत अली ने कहा कि पीओके की जमीन के आतंकियों के इस्तेमाल की वजह से स्थानीय स्तर पर कई समस्याएं उपजी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को लेकर भी चर्चा की है।

    कौन हैं शौकत अली

    शौकत अली पीओके के नेता हैं, जिन्हें पाक सरकार ने वहां से निकाल दिया है। शौकत का कहना है कि उन्हें निर्वासित कर दिया गया, क्योंकि वे सच बोलते हैं।