Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 वर्षों के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए 26 लोग, 158 हुए घायल

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 03:03 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने आज बताया कि पिछले दो वर्षों के दौरान सीमापार से हुई गोलीबारी में 26 नागरिकों की मौत हुई है।

    2 वर्षों के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए 26 लोग, 158 हुए घायल

    श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर पिछले दो वर्षों के दौरान सीमापार से हुई गोलीबारी में 26 नागरिकों की मौत हुई है जबकि 158 लोग इस गोलीबारी में घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दी गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य अली मोहम्मद सागर द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बताया कि सीमापार से हुई फायरिंग में 216 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रियों के लिए किया मुआवजे का एलान

    मुख्यमंत्री ने बताया कि इस गोलीबारी में 9 लोग पूंछ, जम्मू और सांभा में 7-7 तथा राजौरी में 2 और कठुआ में 1 लोगों की मौत हुई है। वहीं घायलों ेमें जम्मू से 91, पूंछ से 31, कठुआ से 13, सांभा से 12, कुपवाड़ा से 8 तथा राजौरी से 3 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों और नुकसान की भरपाई करने के लिए क्रमश: 6.70 लाख रूपये तथा 42.35 लाख रुपये की राशि की मदद दी गयी।

    यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में एनकाउंटर, हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी ढेर