Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यप्रदेश में बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार 15 की मौत 38 घायल

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2015 03:21 PM (IST)

    यात्रियों से भरी बस अचानक पुल से नीचे गिर गई जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा होशंगाबाद जिले के पास हुआ। घटना उस समय हुई जिस वक्त बस यात्रियों को लेकर पारासिया से इंदौर जा रही

    होशंगाबाद। बारातियों से भरी बस अचानक पुल से नीचे गिर गई जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 38 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा होशंगाबाद जिले के पास हुआ। घटना उस समय हुई जिस वक्त बस बारातियों को लेकर पारासिया से इंदौर जा रही थी तभी अचानक बस का बैलेंस बिगड जाने के कारण बस पुल से नीचे नदी में जा गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक और घायलों को मुआवजा देने का एलान कर दिया है। मृतक लोगों के परिजोनों को 1,50,000 और घायलों को 50,000 रुपये देने का एलान कर दिया है। शिवराज सिंह ने कहा कि सभी लोगों के परिजनों की हर संभव सहायता की जाएगी।

    राहत और बचाव दल की टीम ने मौंके पर पहुंच पर अपना काम शुरु कर दिया है। बचाव दल के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अभी तक पंद्रह शवों को निकाला जा चुका है अभी इस संख्या में और इजाफा हो सकता हैं।
    सभी मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

    ट्रक की टक्कर से कार में आग लगने से पांच की मौत

    ओवरलोड वाहन बन रहे हादसों की वजह