Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं और 12वीं की अब एक जैसी होगी पढ़ाई और परीक्षा!

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Nov 2017 08:16 AM (IST)

    मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने योजना पर शुरु किया काम, राज्य सरकार और राज्य शिक्षा बोर्डो से चर्चा में बनी सैद्धांतिक सहमति.. ...और पढ़ें

    Hero Image
    10वीं और 12वीं की अब एक जैसी होगी पढ़ाई और परीक्षा!

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर जुटी सरकार जल्द ही कुछ अहम और बड़े बदलावों की ओर बढ़ सकती है। इनमें देश भर के स्कूलों में 10वीं और 12वीं की एक जैसी पढ़ाई और परीक्षा कराने जैसे कदम शामिल है। हाल ही में इसको लेकर राज्य सरकारों और राज्य शिक्षा बोर्डो के साथ बातचीत भी हुई है। इस दौरान ज्यादातर बोर्डो ने मंत्रालय की इस पहल पर सैद्धांतिक सहमति दी है। हालांकि इसे कब और कैसे लागू करना है, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूली शिक्षा में बदलाव का यह एक बड़ा कदम होगा, क्योंकि मौजूदा समय में देश में प्रत्येक राज्य अपने -अपने तरीके से पाठ्यक्रम तैयार करते है और उन्हें पढ़ाते है। सभी राज्यों का परीक्षा का पैटर्न भी अलग-अलग है। ऐसे में इन्हें एक करना एक बड़ी चुनौती तो है, फिर भी मंत्रालय इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। योजना से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस पहल का असर 10वीं और 12वीं के बाद उच्च शिक्षा में प्रवेश के दौरान दिखेगा। जहां बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश से सिर्फ इसलिए वंचित रह जाते है, क्योंकि उनकी पढ़ाई उस स्तर की नहीं होती है।

    ऐसे में अब एक जैसा पाठ्यक्रम होने और एक जैसी परीक्षा होने से सभी राज्यों के बच्चों के साथ न्याय होगा। योजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इस बदलाव में फिलहाल गणित और विज्ञान का पाठ्यक्रम एक जैसा रखा जाएगा, जबकि सोशल साइंस और हिन्दी जैसे विषयों के पाठ्यक्रम के कुछ चुनिंदा हिस्से को छोड़कर राज्य अपने मुताबिक पाठ्यक्रम तय कर सकेंगे। इस मामले में राज्यों को स्वतंत्रता दी जाएगी। वहीं 10वीं और 12वीं की पढाई और परीक्षा एक जैसी कराने के पीछे मंत्रालय का मानना है कि यह दोनों ही कक्षाएं ऐसी होती है, जहां से छात्रों के भविष्य की नई राहें तय होती है। साथ ही इसके बाद उनका सरोकार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं से होता है।

    यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का रिटर्निग अफसर के स्वैच्छिक अधिकार पर आदेश देने से इन्कार

    यह भी पढ़ेंः छात्रों को ब्‍लू व्‍हेल के बारे में जागरुक करें राज्यः सुप्रीम कोर्ट