Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट का रिटर्निग अफसर के स्वैच्छिक अधिकार पर आदेश देने से इन्कार

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Mon, 20 Nov 2017 07:52 PM (IST)

    याचिका में मांग की गई थी कि ऐसी कोई व्यवस्था बनाई जाए, जिसमें पर्चियों पर लिखी बातें कम से कम दो साल तक सुरक्षित रहे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट का रिटर्निग अफसर के स्वैच्छिक अधिकार पर आदेश देने से इन्कार

    नई दिल्ली, प्रेट्र। सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें वीवीपैट मशीन से निकलने वाली पर्चियों की गणना के मामले में रिटर्निग अफसर के स्वैच्छिक अधिकार को सीमित करने की मांग की गई थी।

    चीफ जस्टिस दीपक मिश्र की बेंच ने कहा कि इस मामले में समय पूर्व कोई व्यवस्था नहीं दी जा सकती है। भविष्य में विवाद पैदा होता है तो चुनाव याचिका के माध्यम से इस अधिकार को चुनौती दी जा सकती है। गुजरात जन चेतना पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में इस आशय की याचिका दायर की थी। गुजरात चुनाव के परिपेक्ष्य में मांग की गई थी कि अदालत वीवीपैट मशीनों को लेकर एक व्यवस्था बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिकाकर्ता मनुभाई छावड़ा की तरफ से पेश अधिवक्ता देवदत्त कामत ने चुनाव नियमावली 1961 की धारा 56 (डी)(2) का विरोध किया था। इसके तहत रिटर्निग अफसर को असीमित अधिकार मिल जाते हैं। वीवीपैट मशीनों को लेकर कोई विवाद पैदा होता है तो उस स्थिति में मशीन से निकलने वाली पर्चियों की गणना की जाए या नहीं, यह अफसर का स्वैच्छिक अधिकार होता है। छावड़ा ने कहा कि यह नियम नागरिकों के मूल अधिकारों का हनन कर रहा है।

    गौरतलब है कि दस नवंबर को सुप्रीम कोर्ट उस याचिका की सुनवाई करने पर सहमत हो गया था, जिसमें कहा गया था कि वीवीपैट मशीनों से निकलने वाली पर्चियां कुछ समय बाद खराब हो जाती है। उनमें दर्ज सूचना कुछ समय बाद अपने आप गायब होने लग जाती है।

    याचिका में मांग की गई थी कि ऐसी कोई व्यवस्था बनाई जाए, जिसमें पर्चियों पर लिखी बातें कम से कम दो साल तक सुरक्षित रहे। इसमें ही मांग की गई थी कि वीवीपैट मीशन से निकलने वाली पर्चियों की गणना विधानसभा व संसदीय क्षेत्र के अनुसार की जाए। याचिका में कहा गया है कि वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल ईवीएम से हो सकने वाली धांधली को रोकने के लिए ही अनिवार्य बनाया गया था।

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अरुणाचल यात्रा पर चीन ने जताई आपत्ति