Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदल गया रेलवे परीक्षा का पैटर्न, अब पर्चा लीक संभव नहीं

    By Monika MinalEdited By: Monika Minal
    Updated: Mon, 30 May 2016 12:08 PM (IST)

    परीक्षा से पूर्व पर्चा लीक होने के मामलों में इजाफा देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने नया फैसला लेते हुए परीक्षा पैटर्न को बदलने का निर्णय लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्‍ली। पर्चा लीक संबंधित घटनाओं में इजाफा के प्रति सतर्क होते हुए रेलवे ने एक उल्‍लेखनीय कदम उइाया है। इसके तहत अब रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अपने एग्‍जाम पैटर्न में बदलाव लाने का निर्णय लिया है। अब आरआरबी में भी आईएएस और पीसीएस परीक्षाओं की तरह पहले प्री परीक्षा होंगे। इसमें पास उम्‍मीदवार मुख्य परीक्षा देंगे।
    पिछले दिनों हुई आरआरबी की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) की परीक्षा में उतीर्ण उम्‍मीदवार को भी मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा।
    सीबीएसई दसवीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
    पिछले महीने नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड की बैठक हुई। इसमें पूरे देश से सभी भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने सुझाव दिए, जिनके आधार पर ही बदलाव का खाका तैयार हुआ है। रेलवे बोर्ड सूत्रों के अनुसार अब मुख्य परीक्षा से पहले प्री परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। उसमें कुल पदों से दस फीसदी ज्यादा उम्‍मीदवारों को चुना जाएगा। उनकी मुख्य परीक्षा होगी।
    महिला कॉलेज में इग्नू की परीक्षा पहली से
    परीक्षा केंद्रों का सर्वे
    परीक्षा के लिए पहले परीक्षा केंद्रों का सर्वे किया जाएगा। पिछली परीक्षा में जहां पर्चा लीक हुआ है, वहां परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के सारे कंप्यूटर एक दिन पहले आरआरबी की निगरानी में ले लिए जाएंगे। इन्हें सील कर पॉवर ऑफ कर दिया जाएगा। जिन कंप्यूटरों पर ऑनलाइन परीक्षा होनी है, उनमें एक खास सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जाएगा जो उस कंप्यूटर पर चल रहे दूसरे सॉफटवेयर/एप को खुद ही सर्च कर लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें