सीबीएसई दसवीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
बेगूसराय। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को जारी दसवीं के रिजल्ट में पिछले वर्ष ...और पढ़ें

बेगूसराय। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को जारी दसवीं के रिजल्ट में पिछले वर्ष के मुकाबले इसे वर्ष बेगूसराय के अधिक बच्चों ने सीजीपीए-10 प्राप्त करने में सफल हुए हैं। सीजीपीए-10 प्राप्त करने वाले बच्चों के अभिभावकों में जहां खुशी की लहर है तो वहीं स्कूल संचालकों भी फूले नहीं समा रहे हैं। विभिन्न विद्यालयों द्वारा 9-10 सीजीपीए वाले विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बीआर डीएवी की प्राचार्य मिस अंजली ने बताया कि उनके विद्यालय के कुल 205 विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमें 42 बच्चों ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है। जबकि 112 बच्चे 9.8 से 9सीजीपीए में स्थान पाया है। सीजीपीए-10 प्राप्त करने वालों में कोमल, ¨कशुक भारती, रिझिम, अर्क रुखैयार, ऋषव, तन्मय, विवेक, आर्यन, रिया, अमृतेश, क्षितिज, मि¨लद, निधेश, अक्षिता, अनामिका, पूर्णिमा, शशांक, यशराज, श्रेयान, एडी घोष, वैभव, विपुल, इशिता, आशीष, कुमार शानू, आयुष, मेधा, नवनीत, सोनल, तनु प्रिया, अंशु आशीष, काजल, अंकित, राजनंदन, शांतनु सहित अन्य शामिल हैं।
रीवर वैली स्कूल द्वारा जारी बयान के अनुसार उनके विद्यालय से कुल 102 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 29 बच्चों को सीजीपीए-10, 9-10सीजीपीए में 24 एवं 8-9सीजीपीए में 38 बच्चों को सफलता मिली है। विद्यालय की छात्रा मावरा फातिमा, निकिता, चांदनी, अनुपमा, चंदन, कुमार प्रश्या, कुमार मंगलम, राजेश, योगेश राज आदि ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के चेयरमैन आरएन ¨सह ने कहा कि बच्चों की इसका कामयाबी से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है। भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि उनके विद्यालय से दशम वर्ग की परीक्षा में कुल 58 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें अमन ज्योति, राजू ¨सह, सौरभ कुमार, अशोक कुमार और आशीष भारती ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है।
डान बास्को स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय से कुल 40 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें आठ बच्चों ने सीजीपी-10 प्राप्त किया है। जिसमें शांतनु, शुभम, प्रगेश, कुमार मंगलम, अंकित, धर्मवीर, प्रकृति कुमारी ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है। जबकि तृप्ति शिवा व रमण ने 9.8सीजीपीए प्राप्त किया है।
दून पब्लिक स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय से प्रथम बार बच्चे दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 18 परीक्षार्थियों में टी मोनिका, सुजैना, प्राची, नंदनी, निशांत ¨सह, विवेक कुमार, विष्णु कुमार, राहुल कुमार ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है। मदर्स प्राईड इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की निदेशक शालिनी ¨सह ने बताया कि उनके विद्यालय के आदित्य कुमार, अमरजीत कुमार, मुकुंद ¨सह, ख्याति, प्रफुल्ल कुमार, ¨प्रस कुमार, राहुल राज, राजकुमार राजू, सन्नी कुमार, विकास कुमार, विक्रम चौधरी, जीवेश कुमार ¨सह ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है।
संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार के अनुसार उनके विद्यालय के कुल 42 बच्चों ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है। जबकि 14 परीक्षार्थियों को 9.8 सीजीपीए, नौ बच्चों को 9.6 सीजीपीए एवं 22 परीक्षार्थियों को 9सीजीपीए प्राप्त हुआ है। बच्चों की इस सफलता से पूरा विद्यालय परिवार काफी खुश हैं। विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार ¨सह, राजेश कुमार ¨सह, नीता भट्टाचार्य, प्रबंधक कुमार पल्लव, संजय कुमार सिन्हा, कौशल किशोर, गौरी मिश्रा, अनिता तलवार, प्रणिता कुमारी, सीमा सिन्हा आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
सनफ्लावर स्कूल के निदेशक परमानंद ¨सह ने बताया कि उनके विद्यालय से कुल 77 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें 30 बच्चों को सीजीपीए-10 प्राप्त हुआ है। जबकि 8 बच्चों को 9.8सीजीपीए, पांच बच्चों को 9सीजीपीए एवं 12 बच्चों को 8.8सीजीपीए प्राप्त हुए हैं। स्कूल के की प्राचार्य उमा ¨सह ने बच्चों की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
संत पाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर के सचिव अमिताभ ने बताया कि विद्यालय का परिणाम शतप्रतिशत रहा। यहां के 41 बच्चों को सीजीपीए-10, 66 बच्चों को 9 से 9.8सीजीपीए एवं शेष बच्चों ने अच्छे सीजीपीए प्राप्त किए हैं।
तक्षशीला स्कूल के प्राचार्य एसपी ¨सह के अनुसार उनके विद्यालय से कुल छह बच्चे दसवीं के परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें प्रेम कुमार भारती को 9.4सीजीपीए, अभिषेक और आकाश को 9.2सीजीपीए, हैरव और अरिवंद को 9सीजीपीए एवं पूजा रानी को 8.6 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एके ¨सह ने बताया कि उनके विद्यालय से कुल 78 परीक्षार्थी दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी परीक्षार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्राचार्य के अनुसार 27 परीक्षार्थियों को सीजीपीए-10, 60 बच्चों को 9सीजीपीए प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पचास प्रतिशत अधिक बच्चों ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है। बच्चों की इस सफलता से विद्यालय में हर्ष का माहौल है। डीएवी इटवा नगर के प्राचार्य वी. आनंद कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय से कुल 181 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 22 परीक्षार्थी को सीजीपीए-10, 43 बच्चों को 9 से 9.8सीजीपीए, 8 से 8.8सीजीपीए में 51, 7 से 7.8सीजीपीए में 39 बच्चे सफल हुए हैं। सीजीपीए-10 विपुल कुमार, अंशु आनंद, गौरव कुमार, अंशु राज, विश्वजीत, अभिषेक आनंद, मुकुल कुमार, साश्वती कुमारी, तुषार मधुरम, रेशु कुमारी, पियूष कुमार, रजनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, आदर्श कुमार, प्रत्युष रीतम, अनीश कुमार, विश्वजीत संजय, रश्मी, प्रज्ञा प्रिया, अमृत भारती, पार्थ सारथी राय शामिल हैं। केंद्रीय विद्यालय आईओसी के प्राचार्य एसके अग्निहोत्री ने बताया कि उनके विद्यालय से कुल 66 परीक्षार्थी दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें अकांक्षा, वरुणवी, करिश्मा, मृत्युंजय कुमार एवं उत्कर्ष आनंद ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है। जबकि बाकी बच्चों ने 9 से 9.8 सीजीपीए प्राप्त करने में सफल हुए हैं।
डीपीएस तेघड़ा के प्राचार्य डा. आनंद कुमार ने बताया के उनके विद्यालय के नारायण कुमार, सुचित्रा वर्मा, प्रशांत, मुस्कान, आदित्य, श्याम, रौशन, दर्शन विनय कुमार ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है। उनके विद्यालय से कुल 75 परीक्षार्थी दसवी की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 40 बच्चों ने सीजीपीए-10 एवं 20 बच्चों को 9 से 9.8 सीजीपीए- प्राप्त हुए हैं।
बीहट प्रतिनिधि के अनुसार : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में डीएवी एचएफसी बरौनी के सभी परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। इस बार कुल 120 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 16 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए से उत्तीर्ण हुए। जबकि न्1 ग्रेड से कुल 41 छात्रों ने सफलता हासिल की। 10 सीजीपीए से उत्तीर्ण होने वालों में अनुज,विक्रम, प्रज्ज्वल, सक्षम, आयुष, शुभ्र, ओम निशांत, सन्नी आनंद, केशव, आदित्य, तृषा, संदीप, मनस्वी सोनाली कुमारी, अमन एवं जिज्ञासा उत्तीर्ण हुए। अंग्रेजी में 80, विज्ञान में 44 एवं समाज विज्ञान में 40 विद्यार्थी न्1 ग्रेड से सफलता हासिल किया।वहीं सफल सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को प्राचार्य मुकेश कुमार ने बधाई देते हुए प्रदर्शन में उत्कृष्ट सफलता व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।