Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला कॉलेज में इग्नू की परीक्षा पहली से

    By Edited By:
    Updated: Sun, 29 May 2016 06:28 PM (IST)

    चाईबासा : इग्नू परीक्षा 1 से 28 जून तक चलेगी। यह परीक्षा इग्नू ब्लाक महिला कॉलेज में होगी। परी ...और पढ़ें

    Hero Image

    चाईबासा : इग्नू परीक्षा 1 से 28 जून तक चलेगी। यह परीक्षा इग्नू ब्लाक महिला कॉलेज में होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अपने साथ स्टूडेंट कार्ड, आइडेंटीटी कार्ड लाना अनिवार्य है। इग्नू द्वारा जारी स्टूडेंट कार्ड के बगैर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट कार्ड के साथ-साथ एडमिट कार्ड अथवा हॉल टिकट भी लाना जरूरी है। जिन परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है वे इग्नू के वेबसाइड से अपना हॉल कार्ड हासिल कर लें। वहीं जुलाई-2016 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया भी एक जून से शुरू हो जाएगी। बीपीपी एवं सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 15 जून है तथा 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 जून तक जमा कर सकते है। बीडीपी, मास्टर डिग्री, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 17 अगस्त है तथा 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक जमा कर सकते है। नामांकन फार्म एवं प्रोस्पेक्टस इग्नू अध्ययन केंद्र 0595 महिला कॉलेज चाईबासा में उपलब्ध है। उक्त सभी कोर्स में नामांकन की सुविधा आनलाइन भी उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें