Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिकवाली से सेंसेक्स व निफ्टी में 0.25 फीसद की गिरावट

    By Anand RajEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jan 2015 10:26 AM (IST)

    सोमवार सुबह बाजार खुलते ही इसमें गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजार में गिरावट का ये असर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई सस्ती की वजह से माना जा रहा है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी को 0.25 फीसदी का नुकसान हुआ है।

    मुंबई। सोमवार सुबह बाजार खुलते ही इसमें गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजार में गिरावट का ये असर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई सस्ती की वजह से माना जा रहा है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी को 0.25 फीसदी का नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑयल एंड गैस, मेटल और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना हुआ है। हालांकि एफएमसीजी और आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में की चाल भी सुस्त है।

    फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 27391 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 22.5 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 8262 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

    बाजार में कारोबार के दौरान कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, केर्न इंडिया, भारती एयरटेल, जिंदल स्टील, गेल और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.9 से 1 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, आईडीएफसी, आईटीसी, एचयूएल और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.25-0.4 फीसदी की मजबूती आई है।

    पढ़ेंः ग्लोबल अर्थव्यवस्था में चमकता सितारा है भारतः जिम योंग किम

    पढ़ेंः पाक एयरलाइंस अफसरों को ईडी ने भेजा समन

    comedy show banner
    comedy show banner