Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक एयरलाइंस अफसरों को ईडी ने भेजा समन

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jan 2015 11:41 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचल संपत्ति की अवैध खरीद के मामले में प्रवर्तन निदेशालय [ईडी] ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस [पीआईए] के अधिकारियों को समन जारी किया है। पीआईए अधिकारियों को 13 जनवरी को ईडी के दिल्ली स्थित दफ्तर में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचल संपत्ति की अवैध खरीद के मामले में प्रवर्तन निदेशालय [ईडी] ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस [पीआईए] के अधिकारियों को समन जारी किया है। पीआईए अधिकारियों को 13 जनवरी को ईडी के दिल्ली स्थित दफ्तर में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तानी एयरलाइंस ने भारतीय रिजर्व बैंक [आरबीआई] की मंजूरी के बिना दिल्ली के बाराखंभा रोड पर पांच प्लैट/ऑफिस खरीद रखे हैं। यह विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम [फेमा] नियमों का सीधा उल्लंघन है। फेमा नियमों के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ईरान, चीन, नेपाल या भूटान के नागरिक आरबीआई की इजाजत के बगैर भारत में अचल संपति का हस्तांतरण नहीं कर सकते हैं।

    इन देशों के लोगों को सिर्फ पांच साल से कम समय के लिए संपत्ति लीज पर देने का अधिकार है। इस मामले में पूछताछ के लिए एयरलाइंस के अधिकारियों को संपत्ति की खरीद संबंधित दस्तावेज के साथ पेश होने का निर्देश दिया गया है। गोवा में भी चल रही जांच आरबीआई को इस अवैध खरीद का पता हाल ही में चला था, जिसके बाद ईडी को मामले की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया। गोवा में भी ईडी इसी तरह के करीब दो सौ मामलों की जांच कर रही है, जहां विदेशी नागरिकों ने गैर कानूनी तरीके से संपत्ति खरीद रखी है।

    comedy show banner
    comedy show banner