Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनएेक्टिव EPF खातों पर सरकार देगी ब्याज, जमा है 43,000 करोड़ रुपये

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 05:55 PM (IST)

    श्रम व रोजगार राज्‍य मंत्री बंडारू दत्‍तात्रेय ने लोकसभा में कहा है कि सरकार अब निष्क्रिय पड़े ऐसे खातों पर भी ब्‍याज देगी..

    Hero Image

    नई दिल्ली। देश के निष्क्रिय पड़े ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि योजना) खातों में तकरीबन 43,000 करोड़ रुपये जमा है। श्रम व रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोकसभा प्रश्नकाल में कहा है कि सरकार अब निष्क्रिय पड़े ऐसे खातों पर भी ब्याज देगी। उन्होंने बताया कि 2015-16 में ईपीएफओ ने 118.66 लाख ईपीएफ क्लेमों का निपटारा किया है। इनमें 98 फीसदी मामलों का निपटारा 20 दिन के अंतराल में किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल जवाब के दौरान उन्होंने यूएन नंबर के बारे में विस्तृत रूप से बताया है। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय और लावारिस खातों पर भ्रम की स्थिति को खत्म करने के लिए सरकार ने एक कर्मचारी का एक ईपीएफ एकाउंट कार्यक्रम बनाया है। ईपीएफओ ने पोर्टेबिलटी और पहले के सभी खातों को एक ही खाते में समाहित करने के लिए यूनिवर्सल एकाउंट नंबर जारी किए हैं। 2015-16 में 118.66 लाख दावों का निपटारा ईपीएफओ द्वारा किया गया, जबकि 2014-15 में यह आंकड़ा 130.21 लाख और 2013-14 में 123.36 लाख था। मंत्री के मुताबिक 2015-16 में 1.18 लाख दावे निपटान के लिए लंबित बचे हैं।

    दत्तात्रेय ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में सरकार निर्माण श्रमिकों को प्राथमिकता दे रही है। उन्हें यूएएन दिए जाएंगे जिससे वे लाभ हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा ऑटो रिक्शा ओर रिक्शा चालकों के लिए दिल्ली और हैदराबाद में एक पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता की सूची में दूसरे स्थान पर आंगनवाड़ी, मिड-डे भोजन योजना और आशा वर्कर हैं।

    दत्तात्रेय ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर क्लेम पोर्टल भी शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों के आधार या पैन नंबर को उनके यूएएन से जोड़ा जा चुका है और उनके नियोक्ता द्वारा इसे चालू कर दिया गया है, वह बिना अपने नियोक्ता के हस्ताक्षर के क्लेम फॉर्म को सीधे ईपीएफओ को पेश कर सकता है।

    यह भी पढ़ेंः केरल में राहुल गांधी को खोज रहे रविशंकर प्रसाद

    यह भी पढ़ेंः ड्राई स्टेट गुजरात में कांग्रेस नेता का बेटा युवतियों संग मना रहा था शराब पार्टी