ड्राई स्टेट गुजरात में कांग्रेस नेता का पुत्र युवतियों संग मना रहा था शराब पार्टी
ड्राई स्टेट गुजरात में कांग्रेस नेता का पुत्र युवतियों संग मना रहा था शराब पार्टी। कांग्रेस नेता का आरोप मामला खत्म करने के लिए पुलिस ने मांगी रिश्वत..

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने बीती रात एक फ्लैट पर छापा मारकर बर्थ डे पार्टी के दौरान शराब पार्टी कर रही दस युवतियों व पंद्रह युवकों की धरपकड़ की है। इनमें कांग्रेस के दिगगज नेता अर्जुन मोढवाडिया का पुत्र पार्थ भी शामिल था लेकिन उसने शराब नहीं पी थी।
अहमदाबाद की सैटेलाइट पुलिस को शनिवार रात्रि किसी ने फोन कर बताया कि आसावरी टॉवर बी के 404 नंबर फ़लैट में शराब पार्टी चल रही है तथा तेज म्यूजिक की आवाज आ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दस युवती व 15 युवकों की धरपकड की। इनमें कांग्रेस नेता का पुत्र पार्थ मोढवाडिया भी शामिल था लेकिन पुलिस की जांच में उसकी एल्कोहॉल रिपोर्ट निल आई है।
युवतीयों को रात को ही जमानत पर छोड़ दिया गया था। पुलिस ने मौके से बीयर की 28 बोतल, 7 खाली टिन, 3 व्हीस्की, 2 बोतल वोदका तथा सवा लाख रु बरामद किए हैं। कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया का कहना है कि जन्मदिन पार्टी के दौरान घर पर महिलाएं व बच्चे भी मौजूद थे, दो महिलाएं गर्भवती भी थीं। मोढवाडिया का यह भी आरोप है कि मामले को खत्म करने के लिए पुलिस ने 11 लाख रु की मांग रखी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।