Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल का नया पैतरा, 15000 में आईफोन 4, सैमसंग से जंग

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 Jan 2014 12:54 PM (IST)

    मोबाइल हैंडसेट कंपनियों ने भारत को सबसे बड़े बाजार के रूप में देख लिया है। यही वजह है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां भारतीय बाजार में एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए नए-नए पैतरे चल रही हैं। यही वजह है कि एप्पल भारतीय बाजार में आईफोन 4 का

    Hero Image

    नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट कंपनियों ने भारत को सबसे बड़े बाजार के रूप में देख लिया है। यही वजह है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां भारतीय बाजार में एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए नए-नए पैतरे चल रही हैं। यही वजह है कि एप्पल भारतीय बाजार में आईफोन 4 का 8 जीबी वर्जन फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली तिमाही में सैमसंग के कारण मध्य सेगमेंट में बिक्री और बाजार हिस्सेदारी गंवाने के बाद कंपनी ने यह फैसला किया है। एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी एप्पल भारत में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की हर कोशिश कर रही है। एप्पल के चार ट्रेड पार्टनर्स ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि इस डिवाइस की कीमत बायबैक और ईएमआई स्कीमों के जरिए 15,000 रुपए होगी, जबकि पुरानी 26,500 रुपए थी। इस मॉडल को 3 साल पहले लॉन्च किया गया था और इसके बाद 4एस, 5, 5सी और 5एस वर्जन तक आ चुके हैं। सबसे नया आईफोन यानी 5एस की कीमत 53,500 रुपए से शुरू होती है।

    चाइना मोबाइल के दम एप्पल बेचेगी आईफोन

    एप्पल ने पिछले अगस्त-सितंबर से आईफोन 4 का उत्पादन रोक दिया है, लिहाजा कंपनी भारतीय मार्केट के लिए माल मंगाने में दुनिया भर की इनवेंटरी का इस्तेमाल कर सकती है। प्रकाशित खबर के मुताबिक, एक टॉप इलेक्ट्रॉनिक रीटेल चेन के सीनियर एग्जेक्युटिव ने बताया, 'आकर्षक कीमत के कारण भारत में अब भी आईफोन 4 की मांग है। हालांकि, विकसित बाजारों में इसकी मांग कम हो चुकी है। लिहाजा इसके नए उत्पादन का कोई मतलब नहीं बनता है।'

    रेटिना डिसप्ले के साथ एप्पल आईपैड मिनी

    कंपनी ने लेटेस्ट डिवाइस की बिक्री बढ़ाने के लिए बीती तिमाही में 8 जीबी आईफोन 4 की बिक्री बंद कर दी थी। इससे कंपनी को वैल्यू के लिहाज से हिस्सेदारी बढ़ाने में तो मदद मिली, लेकिन यूनिट सेल्स के मामले में खास फायदा नहीं हुआ। 30,000 रुपए से कम के सेगमेंट में कंपनी की मौजूदगी नहीं के बराबर रह गई है।

    आने वाले हैं ये धमाकेदार स्मार्टफोन

    एक स्टील चेन के मुताबिक, सैकड़ों स्टोर्स की सेल्स में आईफोन 4 की हिस्सेदारी 15-20 फीसद थी, जबकि 15,000-20,000 रुपए वाले सेगमेंट में सैमसंग की तकरीबन 50 फीसद हिस्सेदारी थी। अब सैमसंग की इस सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़कर 70 फीसद हो गई है। लेकिन अब देखना यह है कि भारतीय बाजार में आईफोन का सस्ता मॉडल आने से सैमसंग और माइक्रोमैक्स पर जीत हासिल कर पाएगा?

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें